SmackDown Matches Announced: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के बेहतरीन एपिसोड का आयोजन किया। यही नहीं, इस शो में अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए दो बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया। इनमें से एक मैच में बड़ी चैंपियनशिप दांव पर लगाई जाने वाली है। वहीं, दूसरे मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई की टॉप हील से भिड़ंत होने वाली है। यही कारण है कि अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, ब्लू ब्रांड में मौजूदा समय में DIY (टॉमैसो चैम्पा-जॉनी गार्गानो) WWE टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं।
प्रिटी डेडली ने पिछले हफ्ते SmackDown में DIY को टैग टीम मैच में हराया था। इस वजह से इस टीम को अगले हफ्ते टॉमैसो चैम्पा-जॉनी गार्गानो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। अगर प्रिटी डेडली एक बार फिर DIY को हराने में कामयाब रहते हैं तो वो मेन रोस्टर में पहली बार टैग टीम चैंपियन बनने की वजह से इतिहास रच देंगे। इसके अलावा अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस के भाई जिमी उसो को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज ड्रू और मेन इवेंट जिमी के बीच हुए झड़प के बाद इस मुकाबले को बुक किया गया है।
क्या जिमी उसो WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर को हरा पाएंगे?
जे उसो ने Raw Netflix प्रीमियर पर ड्रू मैकइंटायर को सिंगल्स मैच में हराया था। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या जिमी उसो भी अपने भाई की तरह ड्रू को हरा पाएंगे। देखा जाए तो जिमी के लिए मैकइंटायर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को डॉमिनेट करके हरा पाना काफी मुश्किल होगा। बता दें, मेन इवेंट जे ने प्रीमियर पर स्कॉटिश वॉरियर को रोलअप के जरिए हराया था। अगर जिमी उसो भी अपने भाई की तरह चतुराई दिखाते हुए ड्रू मैकइंटायर को रोलअप के जरिए पिन करने का प्रयास करते हैं तो उन्हें इस चीज में सफलता मिल सकती है। जिमी और ड्रू आखिरी बार पिछले हफ्ते SmackDown में हुए Elimination Chamber ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच में भिड़े थे। मैकइंटायर ने इस मुकाबले में एलए नाइट को पिन करके जीत हासिल की थी।