Big Announcement Regarding Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) द्वारा अपनी धमाकेदार वापसी की। वो काफी समय बाद दोबारा टीवी पर नज़र आए हैं और फैंस उनके भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। रैंडी के अगले SmackDown में नज़र आने का ऐलान पहले ही हो गया था और अब दिग्गज की तीन अन्य अपीयरेंस को लेकर भी जबरदस्त जानकारी सामने आई है।
WWE के यूनाइटेड किंगडम के ऑफिशियल अकाउंट ने रैंडी ऑर्टन की तीन बड़ी अपीयरेंस ऑफिशियल कर दी है। उन्होंने बताया कि Road to WrestleMania के दौरान द वाइपर लगातार तीन SmackDown के शोज़ का हिस्सा बनकर तहलका मचाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रैंडी 14 मार्च 2025 को बार्सिलोना में होने वाले ब्लू ब्रांड के शो में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा रैंडी की बोलोग्ना, आयरलैंड में SmackDown के 21 मार्च 2025 के एपिसोड में भी अपीयरेंस देखने को मिलेगी। WWE ने यह भी बताया कि रैंडी को फैंस 28 मार्च 2025 को लंदन, इंग्लैंड में होने वाले SmackDown में देख पाएंगे।
आप नीचे ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:
WWE का यूरोपियन टूर शुरू हो रहा है और इसके तहत Raw-SmackDown के शोज़ यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर होंगे। इसी के चलते जॉन सीना, रोमन रेंस और सीएम पंक समेत कुछ बड़े स्टार्स की अपीयरेंस ऑफिशियल हो चुकी है। अब रैंडी ऑर्टन के भी इन शोज़ का हिस्सा बनने की जानकारी मिल गई है। रैंडी जरूर WrestleMania के लिए अपनी स्टोरी आगे बढ़ा सकते हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 में रैंडी ऑर्टन का हुआ रिटर्न
नवंबर 2024 में SmackDown के दौरान रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने एक घातक पाइलड्राइवर लगा दिया था। इसी के चलते ऑर्टन बुरी तरह से चोटिल हो गए। वाइपर इसके बाद एक्शन से पूरी तरह बाहर हो गए। Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच देखने को मिला।
केविन ओवेंस ने ब्रूटल मैच में जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद भी उन्होंने सैमी पर अटैक करने की कोशिश की। इसी बीच रैंडी ऑर्टन ने वापसी की। वाइपर ने आकर केविन से ब्रॉल किया और उन्हें पंट किक लगाने गए। ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया। रैंडी वापसी के बाद अब केविन से उन्हें चोटिल किए जाने का बदला लेना चाहेंगे। WrestleMania में दोनों के बीच मैच संभव है।