WWE टीएलसी 20 दिसंबर को होने वाला है। रॉ और स्मैकडाउन में इसे लेकर शानदार बिल्डअप चल रहा है। ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच यहां WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लेकिन टीएलसी के मैच कार्ड में दो और मैच जुड़ गए है।
ये भी पढ़ें: 121 किलो का रेसलर WWE में करेगा रोमन रेंस की जबरदस्त पिटाई
WWE ने किया बड़े मैचों का ऐलान
WWE ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। इस पीपीवी में नाया जैक्स और शायना बैजलर अपने टाइटल को लाना और असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे इस मैच की उम्मीद पहले से की जा रही थी। इस समय लाना और असुका ने पूरी तरह नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ एंडवांटेज लिया है। चैलेंजर ने दो हफ्ते से लगातार जीत हासिल की है। लाना ने अपनी स्ट्रीक को भी तोड़ दिया। लगातार नौ हफ्ते से नाया जैक्स ने लाना को टेबल पर पटका था।
असुका और लाना इस समय काफी मजबूत नजर आ रही हैं। लाना के साथ असुका ने दिया है। असुका इस समय रॉ विमेंस चैंपियन भी हैं। उनका सिंगल मैच शायद इस पीपीवी में नहीं होगा। नाया जैक्स और शायना बैजलर का चैंपियनशिप रन अभी तक उतना खास नहीं रहा है। इस पीपीवी में नए टैग टीम चैंपियंस मिल सकते हैं। इस चीज की पूरी उम्मीद की जा रही है।
एक मैच का और भी ऐलान हो गया है। इस मैच की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। पिछले कुछ हफ्तों से रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइऩ चल रही है। अब टीएलसी पीपीवी में घमासान होगा। रैंडी ऑर्टन का मुकाबला इस पीपीवी में द फीन्ड के साथ होगा। वैसे ये दोनों बड़े सुपरस्टार हैं। इन दोनों के बीच मैच को अच्छे से अभी तक बिल्ड नहीं किया गया है लेकिन ये दोनों अच्छा मैच देने में पूरी तरह सक्षम है। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस का भी बड़ा रोल हो सकता है। क्योंकि ए मोमेंट ऑफ ब्लिस में लगातार एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन की बेइज्जती की है। रैंडी ऑर्टन ने भी अभी तक द फीन्ड के खिलाफ माइंडगेम का इस्तेमाल किया है।
टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) का अबतक का मैच कार्ड
1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)
2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)
3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन
यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैच हारने के बाद एक साथ रोमन रेंस ने पीट-पीटकर किया था 'अधमरा'