WWE ने अगले हफ्ते रॉ(Raw) की तैयारी कर ली है। फैंस जो चाहते थे उस हिसाब से बड़े ऐलान कर दिए गए है। रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) पीपीवी को देखते हुए मेंस और विमेंस डिवीजन की कई स्टोरीलाइन को ब्लू ब्रांड में अब ताकत मिलना शुरू हो गया है। बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने इस हफ्ते वापसी की और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman), ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के मैच के दौरान रिंगसाइड में खड़े हुए थे।यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने मचाई भयंकर तबाही, भारतीय सुपरस्टार्स को फिर मिली करारी हार, फेमस सुपरस्टार ने WWE में लड़ा अपना आखिरी मैच?WWE Raw के लिए हुए बड़े ऐलानWrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। द हर्ट बिजनेस के CHO इस बार मैच को लेकर WWE यूनिवर्स को संबोधित करेंगे।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल#TheQueen is back. POWER move by @SonyaDevilleWWE...#WWERaw @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/I6ks4WOdtp— WWE (@WWE) April 27, 2021शार्लेट फ्लेयर के ऊपर भी सभी की नजरें इस बार टिकी हुई है और अब उनका अगला कदम क्या होगा ये भी देखने वाली बात है। WWE ने सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर के जोड़ी इस बार बनाई और अब ये दोनों साथ नजर आ सकते हैं। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा, बताया कब किया था WWE सुपरस्टार बनने का फैसलाWrestleMania 37 के बाद शार्लेट फ्लेयर ने Raw में वापसी की थी। अब शार्लेट फ्लेयर नई चैंपियन रिया रिप्ली को टक्कर देंगी क्योंकि उन्होंने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था। Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस की भी वापसी होने वाली है। ये दोनों मेगा इवेंट के बाद नजर नहीं आए हैं लेकिन अब ये फैंस के सामने होंगे। हाल ही में रिडल और रैंडी ऑर्टन को टैग टीम में डाल दिया गया है और शायद अब ये दोनों ही एजे स्टाइल्स और ओमोस को टक्कर देंगे।#WWERaw Tag Team Champions @AJStylesOrg & @TheGiantOmos are here on #WWETheBump in their first appearance since #WrestleMania! PLUS: @MsCharlotteWWE addresses her suspension, @NatByNature & @TaminaSnuka and #WWENXT’s newest superstar, @FrankyMonetWWE! https://t.co/Z4p2P8VqzH— WWE (@WWE) April 28, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।