WWE का अगला पीपीवी टीएलसी होने वाला है।रॉ और स्मैकडाउन में इसके लिए लगातार बिल्डअप चल रहा है। मैच कार्ड तैयार हो चुका है और इसमें कई नए मैच भी जुड़ रहे हैं। एक और बड़ा चैंपियनशिप मैच इस कार्ड में जुड़ गया है। कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का मुकाबला सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बैंजामिन के साथ होगा। ये भी पढ़ें: 6 WWE लैजेंड्स जो शायद रिटायरमेंट मैच लड़े बिना ही कंपनी से रिटायर हो जाएंगेBREAKING: @TrueKofi & @AustinCreedWins will clash with @Sheltyb803 & @CedricAlexander for the #WWERaw #TagTeamTitles at #WWETLC! https://t.co/Jf4SciAGoX— WWE (@WWE) December 10, 2020WWE टीएलसी होगा शानदार, मैच कार्ड हुआ पूरी तरह तैयार20 दिसंबर को WWE टीएलसी पीपीवी का आयोजन होने वाला है। इस मैच के ऐलान के बाद जेवियर वुड्स ने ट्वीट कर द हर्ट बिजनेस का मजाक बनाया। So ready to tear them up again, Let’s see if they can get it done on the 19th try folks 🤣Since it’s breaking news, does this also mean there was a meeting at @wwe HQ at 10am about this? Can someone tell me if they talked about King Of The Ring at all? https://t.co/tv8M9NYtZB— Austin #Creed4G4 - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) December 10, 2020द हर्ट बिजनेस और न्यू डे की फ्यूड कुछ समय से चल रही है। रॉ में मैच भी देखने को इनके बीच मिला। इस बार टीएलसी में टैग टीम टाइटल में बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बात वैसे पहले से कही जा रही है कि इस चैंपियनशिप में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है और इस बार संभव है। टीएलसी का मैच कार्ड भी शानदार है। अभी तक बड़े मैचों का ऐलान हुआ है।टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) का अबतक का मैच कार्ड1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टनये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो द अंडरटेकर के फिनिशर पर किकआउट कर चुके हैंअब इस मैच कार्ड में टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी जुड़ गया है। इस बार ये मुकाबला काफी शानदार होने वाला है। टीएलसी में पहले से कुछ बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब ये एक और बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टैग टीम्स ने पहले भी कुछ अच्छे मैच फैंस को दिए है। इससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। खैर अब फैंस की नजरें इस पीपीवी पर पूरी तरह टिक गई है। ये इस साल का अंतिम पीपीवी होगा। कंपनी इस पीपीवी को खास बनाने की पूरी कोशिश करेगी। फैंस भी इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया