Seth Rollins vs Dominik Mysterio MSG show: WWE हमेशा ही फैंस को यादगार पल देने के लिए कई बार ऐसे मैच बुक करती है, जिसकी उम्मीद कम होती है। अब कंपनी ने हॉलिडे टूर में 26 दिसंबर 2024 को अपने सबसे बड़े विलन का पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला बुक कर दिया है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इस मुकाबले को एक खास शो के लिए बुक किया गया है जिससे फैंस को फेस्टिवल सीजन में यादगार तोहफा मिलेगा। इसको टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा।
सैथ रॉलिंस पहले WWE MSG शो में ब्रॉन्सन रीड से स्टील केज मैच करने वाले थे। उन्हें Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के दौरान चोट लग गई थी। इसके चलते कंपनी ने अब रीड की जगह डॉमिनिक मिस्टीरियो को इसका हिस्सा बना दिया है। यह बात चौंका सकती है कि मेन रोस्टर में डर्टी डॉम के पहले विरोधी भी सैथ रॉलिंस ही थे। यह मुकाबला SummerSlam 2020 में हुआ था, जिसको द विजनरी ने जीता था। डॉमिनिक और रॉलिंस आखिरी बार 3 जुलाई 2023 को Raw में हुए सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे। इस दौरान रॉलिंस ने DQ से मैच जीता था।
सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो ही सिर्फ इस शो का हिस्सा नहीं हैं। इस इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ एक स्टील केज मैच में डिफेंड करेंगे। इसके साथ ही सीएम पंक भी शो में एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। उनके विरोधी लुडविग काइजर होंगे, जो गुंथर के साथी हैं और अब सिंगल्स रेसलर के तौर पर पहचान बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
WWE MSG शो में पिछले साल डॉमिनिक मिस्टीरियो ने किस से मुकाबला किया था?
WWE ने जब MSG में 2023 में शो किया था, तो उस समय पर सीएम पंक का सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ था। यह सेकेंड सिटी सेंट का पहला मुकाबला था, जो कि उन्होंने Survivor Series WarGames 2023 में वापसी के बाद किया था। इस मैच को टीवी पर नहीं दिखाया गया था। इसमें द वॉयस ऑफ द वॉयसलेस को जीत मिली थी। इस समय सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरी चल रही है और यह दोनों Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सिंगल्स मैच लड़ेंगे। सैथ को डॉमिनिक पर जीत मोमेंटम दिला सकती है।