WWE बैकलैश पीपीवी में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले। 7 मैच मेन शो में हुए और एक मैच प्री-शो में हुआ। हालांकि यह पीपीवी काफी शानदार रहा और इसे काफी समय तक याद किया जाएगा। शो के मेन इवेंट में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर मुकाबला देखने को मिला, जोकि सही में काफी शानदार था। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया।
बैकलैश पीपीवी में ज्यादातर मुकाबले चैंपियनशिप के लिए ही हुए। पीपीवी में 6 मैच चैंपियनशिप के लिए हुए, जिसमें कुछ मैचों ने काफी हैरान किया।
यह भी पढ़ें: WWE BackLash के खतरनाक मेन इवेंट और दिग्गज के लहूलुहान होने के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
चलिए नजर डालते है WWE बैकलैश हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
#) अपोलो क्रूज vs एंड्राडे (यूएस चैंपियनशिप मैच)
WWE बैकलैश के प्री शो में अपोलो क्रूज ने यूएस चैंपियनशिप को एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड किया। यह एक अच्छा मैच था और दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन भी काफी शानदार था। मैच के दौरान एंजल गार्जा ने एंड्राडे की मदद करने का प्रयास किया, लेकिन केविन ओवेंस ने स्टनर लगाया। अंत में क्रूज ने अपना फिनिशर मूव लगाते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
यह भी पढ़ें: WWE Backlash रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 जून 2020
#) बेली और साशा बैंक्स vs द आईकॉनिक्स vs एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। सभी 6 सुपरस्टार्स ने अच्छा करते हुए मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया। इस मैच को जीतने के लिए साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को रोलअप करते हुए पिन किया और इस मैच को जीतते हुए ट्रिपल थ्रेट में चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
#) असुका vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
WWE बैकलैश पीपीवी में असुका और नाया जैक्स के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में वैसे तो नाया जैक्स ने अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन नाया जैक्स और असुका के बीच जब एक्शन रिंग के बाहर पहुंचा, तो दोनों ही सुपरस्टार्स ने ध्यान नहीं दिया कि 10 काउंट हो गया और इसी तरह मुकाबले का अंत हो गया। हालांकि असुका ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
#) ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत ही शानदार तरीके से द मिज और जॉन मॉरिसन को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बड़ी आसानी से डिफेंड कर लिया। इस मैच में जॉन मॉरिसन चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन द मिज के कारण वो चैंपियन नहीं बन पाए। अंत में स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम देते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
#) ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप)
WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के ऊपर बॉबी लैश्ले ने मास्टर लॉक दे दिया और रेफरी के आने के बाद उन्हें छोड़ा। मैच के अंतिम क्षणों में लैश्ले जीत के काफी करीब आ गए थे, लेकिन लाना के कारण लैश्ले का ध्यान भटक गया। इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।
#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs द वाइकिंग रेडर्स (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
चैंपियनशिप के लिए मैच शुरू होने से पहले इन चारों सुपरस्टार्स ने बैकस्टेज ही लड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद अकीरा टोजावा के आने के बाद यह चारों एक साथ आ गए और फिर इन्होंने दूसरों को मारना शुरू कर दिया। अंत में यह मैच शुरू नहीं हो पाया और फनी सैगमेंट बनकर रह गया।