Cody Rhodes vs AJ Styles: WWE बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। रोड्स और स्टाइल्स पहली बार सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। उनके बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए हुआ यह मुकाबला फैंस को खूब पसंद आया।कोडी रोड्स ने अंत में जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। कुछ कारणों से एजे स्टाइल्स को जीत दर्ज करने के लिए बुक किया गया है। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स को Backlash France 2024 में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की।4- WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स का पहला टाइटल डिफेंस था View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। रोड्स का इसके बाद बतौर चैंपियन पहला टाइटल डिफेंस Backlash France 2024 में आया। अगर कोडी रोड्स अपने पहले चैंपियनशिप डिफेंस में ही हार जाते, तो उनका कद कम होता।यह चीज़ फैंस को भी पसंद नहीं आती। इसी वजह से रोड्स को WWE द्वारा जीत दर्ज करने और टाइटल रिटेन रखने के लिए बुक किया गया। कोडी रोड्स का इसी के साथ बतौर चैंपियन पहला चैंपियनशिप डिफेंस सफल हो गया है और हर कोई अब उनके भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्साहित है।3- कोडी रोड्स WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और हर कोई उनका साथ देता है। इसी वजह से वो WrestleMania में अपनी स्टोरी भी खत्म करने में सफल हुए। रोड्स अभी WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं। कई लोग उन्हें कंपनी का अगला फेस और जॉन सीना का रिप्लेसमेंट मान रहे हैं।ऐसे में कोडी रोड्स को इतने जबरदस्त क्राउड के सामने हारने के लिए बुक करना एक गलत फैसला होता। इसी वजह से कोडी रोड्स को Backlash France में जीत दिलाना शानदार चीज़ रही। इसी के चलते बतौर बेबीफेस उनका कद बढ़ गया है। अमेरिकन नाईटमेयर इसी तरह से लगातार जीत दर्ज करके खुद को टॉप बेबीफेस के तौर पर साबित करना चाहेंगे।2- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स के पास कोडी रोड्स जितना मोमेंटम नहीं था View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने शुरुआत में Royal Rumble मैच जीता और फिर वो WrestleMania में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने में सफल रहे। उनके पास जबरदस्त मोमेंटम था। यह चीज़ एजे स्टाइल्स के लिए नहीं कही जा सकती थी।एजे स्टाइल्स WrestleMania में बड़ी हार के साथ आए थे। ऐसे में रोड्स के मुकाबले उनके पास उतना मोमेंटम नहीं था। इसी वजह से कोडी रोड्स के जीतने की उम्मीद ज्यादा थी और उनका ही अंत में पलड़ा भारी रहा। वो अपने मोमेंटम का उपयोग करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में सफल हुए।1- खुद को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के तौर पर ताकतवर दिखाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स का WWE में सफर लंबा रहा और वो बहुत इंतजार के बाद आखिर वर्ल्ड चैंपियन बने। उन्हें खुद को वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर स्थापित करने की जरूरत थी। अमेरिकन नाईटमेयर में रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था, इसी वजह से उनपर दबाव और ज्यादा था। इसी वजह से उन्हें यहां जीत की सख्त जरूरत थी।एजे स्टाइल्स जबरदस्त स्टार हैं और उन्हें हराना काफी बड़ी चीज़ है। ऐसे में कोडी रोड्स का उनपर जीत दर्ज करना शानदार चीज़ रही। इससे रोड्स खुद को चैंपियन के तौर पर साबित करने में सफल हुए हैं। यह बात फैंस को खूब पसंद आएगी। अभी रोड्स लगातार टाइटल को रिटेन करके चैंपियन के तौर पर खुद को ताकतवर दिखाने की कोशिश जारी रख सकते हैं।