WWE Backlash France 2024: भारत में कब, कहां, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

WWE
WWE Backlash France को भारत में फैंस कब और कहां लाइव देख सकते हैं?

WWE Backlash France Live Telecast Details: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश फ्रांस (Backlash France) है और यह रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद होने वाला पहला शो है। इसी वजह से फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और कंपनी ने इसे यादगार बनाने के लिए जबरदस्त काम किया है।

Ad

इस इवेंट के लिए 5 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया गया है, जिसमें 4 मैच मुख्य तौर पर चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। दोनों ब्रांड की वर्ल्ड चैंपियंस पहली बार किसी बड़े इवेंट पर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Backlash के लाइव प्रसारण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

WWE Backlash France कब और कहां होगा?

Backlash France प्रीमियम लाइव इवेंट 4 मई को लायन, फ्रांस से लाइव आने वाला है। इस इवेंट का आयोजन LDLC एरीना में होने वाला है। यह पहला मौका है जब WWE फ्रांस में कोई PLE कराने वाली है।

WWE Backlash France को भारत में कब, कहां और किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

WWE के दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह Backlash France भी भारत में लाइव आने वाला है। यह शनिवार 4 मई को ही भारत में भी लाइव आएगा। फैंस किकऑफ शो को रात 9:30 और मेन शो को रात 10:30 बजे से देख सकते हैं। WWE अपने सभी इवेंट के किकऑफ शो को X, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव दिखाती है।

4 मई, 2024: रात 10:30 से सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी पर इंग्लिश में लाइव

4 मई, 2024: रात 10:30 से सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर हिंदी में लाइव

4 मई, 2024: रात 10:30 से सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर तमिल-तेलुगु में लाइव

टीवी के अलावा फैंस ऑनलाइन Backlash France को सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी लाइव कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।

WWE Backlash France 2024 में होने वाले सभी मैच इस प्रकार:

1) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच

2) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट (चैंपियन) vs जे उसो के बीच सिंगल्स मैच

3) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए काबुकी वॉरियर्स (चैंपियन) vs जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर

4) विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली (चैंपियन) vs नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच

5) द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और टामा टोंगा) vs रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications