Backlash France: WWE एक हफ्ते से भी कम समय में अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश फ्रांस (Backlash France) का आयोजन करने वाली है। Backlash France के लिए अभी तक 5 मैचों का ऐलान किया गया है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।
इसके अलावा इस साल Backlash में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWE विमेंस टाइटल और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। WWE एक बार फिर बड़े स्टेज पर बेहतरीन शो देना चाहेगी इसलिए इस इवेंट में गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को Backlash France में करने से बचना चाहिए।
3- WWE Backlash France में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को विमेंस टैग टीम चैंपियन नहीं बनाना
बियांका ब्लेयर & जेड कार्गिल को Backlash France में काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ना है। बियांका & जेड की टीम काफी शानदार लग रही है। यही नहीं, ओस्का और कायरी सेन की तुलना में इन दोनों की टीम ज्यादा ताकतवर है। यही कारण है कि इन दोनों के अगला विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने की अटकलें भी लगाई जानी शुरू हो चुकी हैं।
हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि मुकाबले के दौरान काबुकी वॉरियर्स के कॉर्नर में इयो स्काई और डकोटा काई मौजूद रह सकती हैं। संभव है कि इयो और डकोटा मैच में दखल दे सकती हैं। वहीं, ओस्का और कायरी सेन इसका फायदा उठाकर मैच जीतते हुए टाइटल रिटेन कर सकती हैं। हालांकि, ऐसा होने पर बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के ताकतवर सुपरस्टार होने की छवि को काफी नुकसान पहुंचेगा।
2- WWE Backlash France में डेमियन प्रीस्ट vs जे उसो मैच का जजमेंट डे के दखल के जरिए अंत
डेमियन प्रीस्ट को Backlash France में जे उसो के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। यह प्रीस्ट का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस होने जा रहा है। जे ने फैटल 4 वे मैच में ड्रू मैकइंटायर को पिन करके इस टाइटल मुकाबले में जगह बनाई थी।
अब ऐसा लग रहा है कि मेन इवेंट जे Backlash France में डेमियन प्रीस्ट के लिए भी मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में प्रीस्ट को जजमेंट डे की मदद मिल सकती है और अंत में वो अपने फैक्शन के दखल का फायदा उठाकर ही पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को हरा सकते हैं। हालांकि, जजमेंट डे के दखल के जरिए नतीजा आने की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने का मजा किरकिरा हो जाएगा। इस वजह से मुकाबले से जजमेंट डे को दूर रखना ज्यादा सही रहेगा।
1- WWE Backlash France में भी रैंडी ऑर्टन के प्रीमियम लाइव इवेंट में हार का सिलसिला जारी रहना
रैंडी ऑर्टन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस को ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के हमले से बचाया था। अब WWE ने Backlash France में इन दोनों टीमों के बीच टैग टीम मैच बुक कर दिया है। बता दें, रैंडी ने Survivor Series WarGames इवेंट में वापसी करते हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऑर्टन को इसके बाद लड़े WWE के हर प्रीमियम लाइव इवेंट में हार का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि वाइपर की टीम को Backlash France में एक और हार के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा। हालांकि, ब्लडलाइन के चीटिंग करने में महारत और जैकब फाटू के डेब्यू की अफवाहों के बीच एपेक्स प्रिडेटर के Backlash France में भी हारने की संभावना लग रही है।