WWE Backlash 2020 प्रीव्यू: 7 धमाकेदार मैचों के साथ फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले
ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले

डब्लू डब्लू ई (WWE) में इस आर्टिकल के लिखे जाने तक कुल सात मैच घोषित हैं और उनमें कुछ बड़ी चैंपियनशिप के लिए हैं जबकि कुछ महज एक मैच हैं जिनमें काफी एक्शन होने की संभावना है। WWE इस बात के लिए बधाई और सराहना की पात्र है कि उसने हर हाल में एक्शन को चलने दिया फिर चाहे वो रेसलमेनिया (WrestleMania) हो, या फिर मनी इन द बैंक (Money In The Bank)। WWE इस बार बैकलैश (Backlash) में भी वही धमाल करने वाली है क्योंकि शो के लिए सात मैच निर्धारित हैं और इनमें से कोई भी प्री-शो में होने के योग्य नहीं है।

youtube-cover

इन मैचों में काफी हुनरमंद रेसलर्स काम कर रहे हैं और उनके काम से एंटरटेनमेंट बढ़ने की ही संभावना है। ऐसे में कई रेसलर्स हैं जो अपने काम को अच्छा कर रहे हैं और उसकी वजह से उन्हें मौके मिले हैं जिनमें अपोलो क्रूज (Apollo Crews) शामिल हैं। पॉल हेमन (Paul Heyman) को WWE रॉ के डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया है और अब दोनों शोज की कमान ब्रूस पिचर्ड (Bruce Prichard) के पास आ गई है। ये बिल्कुल मुमकिन है कि उनके मार्गदर्शन में कुछ बदलाव हों और उसकी शुरुआत इसी शो के साथ ही देखने को मिले जिसमें कई चैंपियंस का टाइटल हारना और कई रेसलर्स को पुश मिलना शामिल है।

विंस मैकमैहन (Vince McMahon) भी अब XFL के बाद WWE के हर काम पर वापस से नजर रखे हुए हैं जिसकी वजह से कुछ धमाकेदार पल होने की संभावना है। आइए उनपर एक नजर डालते हैं:

WWE यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप को एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपोलो क्रूज

youtube-cover

अपोलो क्रूज मौजूदा यूएस चैंपियन हैं और रॉ में एक ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर एंड्राडे (Andrade) टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर बने हैं। इस जीत के लिए उन्होंने अपने साथी एंजेल गार्ज़ा (Angel Garza) को पिन किया था। अब ये देखना होगा कि क्या जेलिना वेगा (Zelina Vega) के ग्रुप के सदस्य एंड्राडे फिर से टाइटल अपने नाम कर सकेंगे।

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच

WWE ने बैकलैश में मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन और विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली (Bayley), और उनकी टैग टीम पार्टनर साशा बैंक्स (Sasha Banks) को एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बना दिया है। जिसमें उनके सामने होगी पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) तथा टीम आइकॉनिक्स से पेटन रॉयस (Peyton Royce) और बिली के (Billie Kay)। इस ट्रिपल थ्रेट मैच की सबसे अच्छी बात ये है कि तीनों टीम्स जीतने का माद्दा रखती हैं लेकिन अगर कंपनी को साशा बैंक्स और बेली के बीच लड़ाई की शुरुआत करनी है तो उन्हें इस मैच में हारना होगा। अब ये एक बड़ा सवाल है कि उनसे ये टाइटल कौन सी टीम जीतेगी?

WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और शेमस होंगे आमने सामने

WWE सुपरस्टार्स जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और शेमस (Sheamus) इस हफ्ते स्मैकडाउन में रिंग से लेकर बैकस्टेज तक एक दूसरे पर शब्दों के और कई अन्य प्रकार के वार कर कर रहे थे। बैकलैश में इन दोनों के पास ये मौका होगा कि ये अपनी लड़ाई को आगे ले जा सकें और उसमें इनके पास मौका होगा कि ये जो भी चाहें वो कर सकें। ऐसे में क्या हाई फ्लाइंग डेयरडेविल जैफ जीतेंगे या ब्रॉलर शेमस ये हमें शो में ही पता चलेगा।

WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी असुका

youtube-cover

WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) ने मनी इन द बैंक में पहले ब्रीफकेस जीता और अगले दिन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के साथ ही टाइटल उन्हें दे दिया। ये असुका का पहला टाइटल डिफेंस है तो ऐसे में ये देखना होगा कि ये दोनों क्या धमाल करती हैं और क्या कायरी सेन (Kairi Sane) इसका हिस्सा होंगी या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े शो के दौरान ही हमें कई सुपरस्टार्स के किरदार में बदलाव देखने को मिलता है। चूँकि असुका रॉ विमेंस चैंपियन हैं और उनकी टैग टीम नहीं है तो क्या उन्हें अपने साथी से धोखा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020: 5 रेसलर जो शो में किरदार बदल सकते हैं

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द मिज़ और जॉन मॉरिसन के खिलाफ डिफेंड करेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक हैंडीकैप मैच में द मिज़ (The Miz) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे तो इस बात की संभावनाएं कम हैं कि मिज़ और मॉरिसन टाइटल जीतेंगे लेकिन चूँकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है तो ये मुमकिन है कि हमें कुछ और देखने को मिले। क्या एक धोखा भी मैच का हिस्सा बन सकता है?

WWE के 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' में आमने सामने होंगे रैंडी ऑर्टन और ऐज

youtube-cover

WWE रॉयल रंबल शो में उसी नाम के 30-मेंस मैच में इक्कीसवें नंबर पर आनेवाले ऐज (Edge) का थीम सांग सुनकर ही फैंस खुश हो गए थे लेकिन उनकी ये खुशी 24 घंटे भी ना रह सकी क्योंकि अगले दिन रॉ में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने उनपर ऐसा वार किया जो काफी घातक था। रेसलमेनिया में ऐज के जीतने के बावजूद रैंडी उनपर वार करते रहे और इस बार इस मैच को नाम दिया गया 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' जिसमें ये दो पूर्व दोस्त अब एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इसमें एक्शन तो होगा और एंटरटेनमेंट की भी पूरी गारंटी है।

WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और उनके विरोधी बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक मैच काफी अच्छा होगा और उसकी एक बड़ी वजह है इन दो रेसलर्स का हुनर। ये रिंग और माइक पर अच्छे हैं लेकिन बॉबी के साथ एमवीपी (MVP) हैं जो उनके मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं। इस स्थिति में ये मुमकिन है कि ड्रू ही मैच जीतें लेकिन लाना (Lana) और एमवीपी के बीच एक पुरानी लड़ाई चल रही है और कहीं इसका खामियाजा बॉबी को ना हो।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications