WWE Bash in Berlin में बने सभी रिकॉर्ड पर नज़र: दिग्गज का बुरा दौर जारी, 3876 दिनों का सूखा आखिरकार हुआ खत्म

WWE
WWE Bash in Berlin में काफी कुछ हुआ (फोटो: WWE.com)

WWE Bash in Berlin Record & Stats: बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट अब इतिहास की बात है और फैंस को एक यादगार शो देखने को मिला, जिसमें एक्शन की क्वालिटी काफी जबरदस्त थी। शो की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था।

इस बीच जर्मनी में हुए पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी कुछ देखने को मिला, नए चैंपियंस मिले, सालों के सूखे का अंत हुआ, तो दिग्गज की लूजिंग स्ट्रीक में भी इजाफा हुआ। खैर, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bash in Berlin में बने सभी रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Bash in Berlin 2024 से जुड़े सभी आंकड़ें इस प्रकार हैं:

-) गुंथर ने SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। रिंग जनरल ने Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन को सबमिशन के जरिए शिकस्त दी।

-) सीएम पंक ने WWE टीवी पर जनवरी 2014 के बाद पहला मैच जीता। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को स्ट्रैप मैच में हराया और 3786 दिनों का सूखा खत्म किया।

-) यह सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का कंपनी में दूसरा स्ट्रैप मैच था। एक तरफ बेस्ट इन द वर्ल्ड ने दोनों मैच जीते, तो स्कॉटिश वॉरियर को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

-) रैंडी ऑर्टन की साल 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं जीतने की स्ट्रीक अभी भी जारी है। इस साल 7वीं बार वाइपर को PLE में हार मिली है और दिग्गज का बुरा दौर जारी है।

-) कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद 5वीं बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस बीच उन्होंने एजे स्टाइल्स (2), लोगन पॉल, सोलो सिकोआ और केविन ओवेंस को एक-एक बार शिकस्त दी।

-) बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने Bash in Berlin में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। वो साथ में दो या उससे ज्यादा बार यह टाइटल जीतने वालीं सातवीं जोड़ी बनी हैं। यह दोनों ही स्टार्स अपने करियर में दूसरी बार यह टाइटल जीतने में कामयाब हुई हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now