WWE के दानव और बड़े सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन लगभग एक महीने से रिंग एक्शन से दूर हैं। स्ट्रोमैन को एल्बो में चोट आई थी और उनको सर्जरी करवानी पड़ी। टीवी पर स्ट्रोमैन की दुश्मनी बैरन कॉर्बिन के खिलाफ दिखाई जा रही थी, जिसके चलते स्ट्रोमैन पर कुछ वक्त पहले ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त अटैक किया, जिसके बाद स्ट्रोमैन को सर्जरी के लिए जाना पड़ा। स्ट्रोमैन और कॉर्बिन का मैच TLC पीपीवी के लिए बुक गया था, हालांकि स्ट्रोमैन पूरी तरह से फिट नहीं थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद लॉकर रुम के सुपरस्टार्स बॉबी रुड, चैड गेबल, फिन बैलर, हीथ स्लेटर और दिग्गज कर्ट एंगल ने की, जिसके कारण स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को बिना हाथ लगाए जीत दर्ज की। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। हालांकि अभी पूरा तरह से साफ नहीं हो पाया है कि क्या स्ट्रोमैन लड़ेंगे या नहीं। स्ट्रोमैन की कंडिशन को देखकर रॉयल रंबल के मैच पर कोई जानकारी सामने आएंगी, हालांकि इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमन सैगमेंट कर रहे थे तभी स्ट्रोमैन वहां पहुंचे और लैसनर को रॉयल रंबल के लिए धमकी जबकि हेमन को लाल नाक लगा कर वहां से चले गए। नए साल के मौके पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए फैंस को अच्छी खबर दी है। स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लगभग 8 हफ्तों के बाद उन्होंने जी में कदम रखा है। हालांकि हैवीवेट की जगह वो हल्का वेट ऊठा रहे हैं और धीरे धीरे रिकवरी कर रहे हैं। View this post on Instagram And so it begins!!!! 8 weeks with out training has been killing me. First day back training shoulders. 25lbs at a time. Slow and steady and getting ready to pass these out 👊🏻👊🏻 #MeatCastle #TheMonsterAmongMen #BraunStrowman #WWE #GetTheseHands #DaddyGotBack #FlexinOnBiatchsAsHardAsICan #IronPhysique #HomeGym #WereMonstersAreMade A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Dec 26, 2018 at 9:20am PSTखैर, स्ट्रोमैन का मैच रॉयल रंबल के लिए बुक तो किया गया है लेकिन देखना होगा कि क्या वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ पाएंगे या नहीं। Get WWE News in Hindi Here