भले ही सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच में हारना पड़ा लेकिन फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन आज भी एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। क्राउन ज्वेल के बड़े इवेंट के बाद WWE ने स्पेन के मैड्रिड शहर में रॉ का लाइव इवेंट करवाया, जहां मैच से पहले स्ट्रोमैन ने फैंस को खास संदेश दिया। रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया बीमारी के कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया था। जिसके बाद चैंपियनशिप की खाली जगह को भरने के लिए ब्रॉक लैसनर और स्ट्रोमैन का मैच क्राउन ज्वेल में बुक किया गया। रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने मैच से पहले टाइटल बेल्ट से स्ट्रोमैन पर अटैक किया , जिसका फायदा लैसनर को मिला और पांच F5 मारकर लैसनर ने जीत दर्ज की। क्राउन ज्वेल के बाद WWE का रथ मैड्रिड पहुंचा जहां एक शानदार रॉ का लाइव इवेंट देखने को मिला। रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने इस शो में हिस्सा लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच उनके दुश्मन ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हैंडीकैप में हुआ। मैच से पहले स्ट्रोमैन ने एंट्री के वक्त बैकस्टेज से फैंस को संदेश दिया जिसमें कहा कि "ड्रू और डॉल्फ मेरे होथों कुचले जाने वाले हैं, लेकिन आप सब शो को एंजॉए करें। " View this post on Instagram #BraunStrowman tells the people of #WWEMadrid to enjoy the show he’s about to put on! A post shared by WWE (@wwe) on Nov 3, 2018 at 12:09pm PDTब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर को हैंडीकैप मैच में हरा दिया और फैंस के बीच जश्न मनाया। आपको बता दें कि ड्रू और डॉल्फ पहले स्ट्रोमैन के साथ एक टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम टूटने के बाद ड्रू और स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन शुरु हो गई। अभी लैसनर के साथ साथ स्ट्रोमैन के दुश्मन ड्रू मैकइंटायर भी बने हुए हैं। खैर, लाइव इवेंट में स्ट्रोमैन ने दो सुपरस्टार्स को एक तरफा हराया लेकिन लैसनर से मिली हार के बाद WWE के इस दानव को कब यूनिवर्सल टाइटल के लिए रीमैच मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा। WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें