Cody Rhodes vs CM Punk WrestleMania 41: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) को उनकी चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 41 में मैच का चैलेंज कर दिया है। इसके चलते यह सवाल उठने लगे थे कि कौन सा रेसलर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को चैलेंज करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके विरोधी का चुनाव Elimination Chamber मैच जीतने वाले रेसलर के जरिए होने वाला है। अब एक रिपोर्ट में जानकारी आई है जिसके बाद रोड्स के मुकाबले में ट्विस्ट आ सकता है।
4YouWrestling ने हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कोडी रोड्स और सीएम पंक को साथ में दिखाया। यह पल कुछ सप्ताह पहले Raw के दौरान देखने को मिला था। सीएम पंक 1 मार्च 2025 को होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। वह इस मैच के लिए कुछ सप्ताह पहले Raw में क्वालीफाई कर गए थे।
उनके साथ में जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल हैं। अब अगर इस रिपोर्ट को ध्यान दिया जाए तो ऐसा लगता है कि रोड्स और पंक के बीच WrestleMania 41 में एक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हो सकता है। जॉन सीना और रोड्स के WrestleMania मैच के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब रिपोर्ट में कुछ अलग ही जानकारी आई है।
सीएम पंक और कोडी रोड्स पिछले साल हुए Royal Rumble मैच में आखिरी दो रेसलर्स थे। उसको रोड्स ने जीता था, जबकि पंक चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह ना सिर्फ WrestleMania XL से बाहर हो गए थे, बल्कि उन्होंने जुलाई तक कोई मैच नहीं लड़ा था। वह ठीक होकर आए थे और SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना मैच हार गए थे। वहीं WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने कोडी रोड्स के लिए यह सफर यादगार रहा है।
WWE में धमाल कर रहे हैं पूर्व AEW सुपरस्टार्स सीएम पंक और कोडी रोड्स
सीएम पंक और कोडी रोड्स कभी AEW का हिस्सा हुआ करते थे। 2019 में कंपनी की शुरूआत के समय से लेकर 2022 तक उसका हिस्सा रहे रोड्स ने WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के सरप्राइज विरोधी बनकर WWE में वापसी की थी। वह इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं सीएम पंक ने 2021 में AEW का दामन थामा और 2023 तक वह वहीं पर काम करते थे। उन्हें जैक पैरी के साथ हुई बैकस्टेज लड़ाई के चलते कंपनी ने निकाल दिया था। पंक ने Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में धमाकेदार वापसी की थी।