WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट चैंबर के अंदर होने वाले मैचों के लिए जाना जाता है। इस तरह के मैच साल 2002 से ही प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं और इस साल भी WWE चैंपियनशिप मैच भी चैंबर के अंदर हुआ, जिसमें बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, रिडल, ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी अपनी दावेदारी पेश करने रिंग में उतरे थे, मगर अंत में लैसनर जीत दर्ज कर नए चैंपियन बन गए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस Elimination Chamber WWE चैंपियनशिप मैच में किस सुपरस्टार ने किसे एलिमिनेट किया।WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में किस सुपरस्टार ने किसे एलिमिनेट किया?WWE@WWEHere are the first two participants in the #EliminationChamber Match!@austintheory1 @WWERollins #WWEChamber1:05 AM · Feb 20, 20221688249Here are the first two participants in the #EliminationChamber Match!@austintheory1 @WWERollins #WWEChamber https://t.co/adTGBNrEGrमैच की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने की और रॉलिंस के साथ भिड़ंत से पहले थ्योरी ने अन्य सुपरस्टार्स के साथ सेल्फी भी ली। इस बीच रॉलिंस ने थ्योरी को उठाकर उस चैंबर पर दे मारा, जिसमें बॉबी लैश्ले बंद थे। थ्योरी इतनी जोर से चैंबर के ऊपर जा गिरे, जिससे उसका शीशा ही टूट गया। लैश्ले इससे चोटिल हो गए थे, इसलिए उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।-तीसरे स्थान पर रिडल अपने चैंबर से बाहर आए और आते ही उन्होंने मैच पर अपना कंट्रोल बनाया। अभी तक एक भी सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं हुआ था, तभी चौथे स्थान पर एजे स्टाइल्स का चैंबर खुला। इस दौरान थ्योरी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिंग में कुछ समय के लिए अपना प्रभुत्व स्थापित किया।WWE@WWE.@fightbobby has been taken out of the #EliminationChamber!#WWEChamber1:08 AM · Feb 20, 20222610382.@fightbobby has been taken out of the #EliminationChamber!#WWEChamber https://t.co/f9WtEOJhlN-आखिरी स्थान पर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री ली, लेकिन अभी तक एक भी सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं हुआ था, मगर द बीस्ट ने आते ही उन्होंने रिंग में बवाल मचाया। पहले उन्होंने रॉलिंस और उसके कुछ ही सेकंड बाद रिडल को भी एलिमिनेट कर दिया।-अभी रिडल को एलिमिनेट हुए कुछ ही समय बीता था, तभी द बीस्ट ने एजे स्टाइल्स को पहले सुपलेक्स और उसके बाद एफ-5 लगाकर एलिमिनेट कर दिया। अब रिंग में केवल ऑस्टिन थ्योरी और लैसनर बचे थे, लेकिन थ्योरी ने लो-ब्लो देकर मैच में बढ़त हासिल करने की कोशिश की मगर अंत में लैसनर ने अन्य सुपरस्टार्स की तरह थ्योरी को भी पिन करते हुए बाहर किया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।WWE@WWEBROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber1:18 AM · Feb 20, 2022205332620BROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber https://t.co/S3ZNAIgCu6ये बेहद चौंकाने वाली बात रही कि लैश्ले के बाहर होने के बाद इस Elimination Chamber मैच में सभी सुपरस्टार्स को लैसनर ने एलिमिनेट किया। वहीं चाहे लैसनर नए चैंपियन बन गए हों, लेकिन इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी को सबसे मजबूत दिखाया गया है।