WWE Royal Rumble में इस दिग्गज के खिलाफ होना था Roman Reigns का मैच, कंपनी ने क्यों किया बड़ा बदलाव?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE रॉयल रंबल में (Royal Rumble 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला अब तय हो चुका है। ट्राइबल चीफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में तीन बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं, लेकिन पहले कंपनी ने उनके लिए अलग ही प्लान बनाया था जिसका खुलासा हाल ही में हुआ।

Ad

SmackDown के हालिया स्पेशल New Year's Revolution एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन की चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए एलए नाइट, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ था। मैच में दखल देते हुए द ब्लडलाइन और रोमन रेंस का दखल देखने को मिला था, जिसके बाद मैके नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। इसके बाद निक एल्डिस ने ऐलान किया कि Royal Rumble 2024 में रोमन को अपनी चैंपियनशिप फैटल 4वे मैच में डिफेंड करना होगा।

Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र के अनुसार, कंपनी ने रोमन के लिए Royal Rumble 2024 में कुछ अलग प्लान बनाया था। ओरिजनल प्लान में ट्राइबल चीफ और रैंडी ऑर्टन के बीच सिंगल्स मुकाबला होना था। इस प्लान में बदलाव इसलिए किया गया था क्योंकि कंपनी के टॉप ऑफ़िशियल्स यह नहीं चाहते थे कि वाइपर को वापसी के बाद इतनी जल्दी पिन किया जाए। मैल्टज़र ने कहा ,

"ओरिजनल आइडिया Royal Rumble 2024 में रोमन vs रैंडी का था। कई ऐसे लोगों का मानना था कि रैंडी को इतनी जल्दी वापसी के बाद पिन नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें (कंपनी) यह लगता है कि आगे चलकर रोमन और रैंडी के बीच दिलचस्प स्टोरीलाइन हो सकती है लेकिन यह बहुत जल्दी हो जाता। एलए नाइट अभी हारे थे, और एजे उतने स्ट्रॉन्ग नहीं दिखते हैं। मेरे हिसाब से एजे वो स्टार हैं जिसे शायद वो लोग चाहते थे जिन्हें रोमन पिन करें।"

youtube-cover
Ad

इस रिपोर्ट से एक चीज तो साफ है कि Royal Rumble 2024 में अगर रोमन रेंस मैच जीतते हैं तब रैंडी ऑर्टन वो स्टार नहीं होंगे जो पिन किए जाएंगे। हालांकि, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के पास भी जबरदस्त मोमेंटम है। कंपनी कुछ चौंकाने वाला परिणाम भी फाइनल कर सकती है।

WWE में इस दशक के सबसे बड़े ड्रीम मैच की संभावना बढ़ चुकी है

कई लोगों का मानना है कि रोमन रेंस Royal Rumble 2024 में अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। वहीं पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में द रॉक ने वापसी कर हेड ऑफ द टेबल के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Elimination Chamber 2024 या WrestleMania 40 में यह ड्रीम मैच फैंस को देखने मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications