WWE Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आया नया मोड़, Raw में फेमस स्टार की हार की वजह से मौजूदा चैंपियन को लगा झटका

जानिए WWE Raw के मेन इवेंट में क्या बवाल हुआ?
जानिए WWE Raw के मेन इवेंट में क्या बवाल हुआ?

World Heavyweight Championship Match Huge Change: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में ड्रू ने काफी जद्दोजहद बाद शानदार जीत हासिल की। मैच में जजमेंट डे के अन्य सदस्यों ने भी दखलअंदाजी की। सबसे बड़ी बात है कि मुकाबले में एक चीज दांव पर भी लगी थी।

Clash at the Castle में 15 जून को डेमियन प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते Raw की शुरूआत ड्रू ने की। ड्रू ने कहा कि प्रीस्ट अपने साथियों की वजह से चैंपियन बने हुए हैं। इसके बाद प्रीस्ट ने बैलर और जेडी मैकडॉना के साथ एंट्री की। डेमियन ने ड्रू का मजाक बनाया।

प्रीस्ट ने कहा कि उनमें अपने दम पर चैंपियन बने रहने की हिम्मत है। ड्रू ने भी कहा कि वो इस बार नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। डेमियन ने इसके बाद बैलर और ड्रू के बीच मैच का ऐलान किया। इस मुकाबले में एक शर्त भी उन्होंने जोड़ी। शर्त के अनुसार अगर ड्रू ये मुकाबला जीत जाते हैं तो फिर Clash at the Castle में जजमेंट डे की दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी। वहीं अगर बैलर जीत गए तो फिर जजमेंट डे रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे।

मेन इवेंट में इसके बाद बैलर और ड्रू के बीच जबरदस्त मैच हुआ। दोनों ने फैंस को क्लासिक मैच दिया। मुकाबला जीतने के लिए दोनों ने सारी हदें पार की। उम्मीद के मुताबिक मैच के अंत में प्रीस्ट और जेडी मैकडॉना भी आ गए। ड्रू का थोड़ा ध्यान इस चीज से भटक गया था लेकिन उन्होंने शानदार कंट्रोल अंत में हासिल किया। मैकइंटायर ने शानदार क्लेमोर किक बैलर को मारी और पिन करते हुए मैच जीत लिया।

WWE Clash at the Castle में होगा धमाकेदार मैच

अब Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फैंस को मजा आएगा। बैलर की हार की वजह से जजमेंट डे को इस मैच से बैन कर दिया गया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान प्रीस्ट को होगा। उन्हें अब अपने टाइटल को रिटेन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उम्मीद है कि फैंस को एक तगड़ा मुकाबला दोनों के बीच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications