Drew Mcintyre WWE World Heavyweight Champion: WWE में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए केवल 60 दिन हुए हैं। हालांकि, एक पूर्व WWE सुपरस्टार की माने तो डेमियन को Clash at the Castle में बड़ी हार मिलने वाली है। यह दावा WWE का हिस्सा रह चुके EC3 ने किया है।
प्रीस्ट को Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। EC3 की माने तो ड्रू यह मुकाबला जीतने वाले हैं और यह उनके लिए यादगार जीत होने वाली है। NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन EC3 ने Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
"क्या मुझे लगता है कि वो (ड्रू मैकइंटायर) जीतेंगे? हां उनकी जीत होगी। ड्रू मेरे दोस्त हैं। वो एक वर्ल्ड क्लास एथलीट और इंसान हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी अच्छा कर रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉक लैसनर के साथ मैच कोविड सीजन के दौरान हुआ था और एरीना खाली होने की वजह से उन्हें कोई रिएक्शन नहीं मिल पाया था। यह जीत यादगार नहीं लगी थी। इस साल WrestleMania में भी ड्रू वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के तुरंत बाद इसे हार गए। यही कारण है कि उनकी यह जीत भी खास नहीं थी।"
EC3 ने WWE Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर की जीत को लेकर दिया बड़ा बयान
EC3 की माने तो ड्रू मैकइंटायर ने WWE में अपने करियर के दौरान काफी बेहतरीन काम किया है और इस वजह से वो टाइटल रन डिजर्व करते हैं। उन्होंने Sportskeeda Wrestling के Wrestling Outlaws पर ही बात करते हुए कहा कि ड्रू की अपने देश स्कॉटलैंड में जीत उनके करियर के सबसे बड़े पलों में से एक बन जाएगा।
" मुझे लगता है कि ड्रू की एक परफॉर्मर, एक व्यक्ति, एक आर्टिस्ट, एक एथलीट के रूप में स्कॉटलैंड में जीत। आपको अपने करियर और अपने जीवन के दौरान एक ऐसा रिएक्शन मिलना जिसे आप दोबारा कैप्चर या दोबारा क्रिएट नहीं कर सकते हैं। मुझे लगता है कि स्कॉटलैंड में जीत से उन्हें ऐसा ही रिएक्शन मिलने वाला है। वो इसके हकदार हैं।"
इस बात में कोई शक नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर Clash at the Castle में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बड़े दावेदार हैं। हालांकि, अगर सीएम पंक इस इवेंट में मौजूद रहते हैं तो वो ड्रू को चैंपियन बनने से रोकने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।