WWE Clash at the Castle में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, 38 साल का Superstar अपने फैंस को देगा खास तोहफा?

क्या ड्रू मैकइंटायर होंगे अगले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन?
क्या ड्रू मैकइंटायर होंगे अगले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन?

Drew Mcintyre WWE World Heavyweight Champion: WWE करीब दो हफ्तों में ग्लासगो, स्कॉटलैंड में Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। कंपनी के पूर्व कर्मचारी की माने तो इस इवेंट में एक टॉप चैंपियन के टाइटल रन का अंत हो जाएगा। यह दावा टॉमी कार्लूकी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को लेकर किया है।

डेमियन WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। अब ड्रू को Clash at the Castle में प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला है।

टॉमी ने Behind the Turnbuckle पॉडकास्ट पर दावा किया कि WWE मैकइंटायर को उनके देश स्कॉटलैंड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के लिए बुक करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो उस देश के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि डेमियन प्रीस्ट SummerSlam तक चैंपियन रह पाएंगे। मुझे लगता है कि यह ड्रू होंगे। ड्रू अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle में चैंपियन बन सकते हैं। यह ड्रू का समय है। मुझे नहीं पता है कि डेमियन चैंपियन बनने के बाद कितना प्रभावित कर पाए हैं। मैं डेमियन प्रीस्ट को पसंद करता हूं लेकिन वो अपने बेकार ग्रुप जजमेंट डे में फंसकर रह गए हैं जो कि रिया रिप्ली के जाने के बाद से ही सही स्थिति में नहीं है।"
youtube-cover

सैम रॉबर्ट्स की WWE Clash at the Castle में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर अलग राय है

ड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में Clash at the Castle में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, ड्रू इस वक्त सीएम पंक के साथ फिउड का भी हिस्सा हैं। WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर भविष्यवाणी की कि मैकइंटायर को सीएम पंक के दखल की वजह से डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती है।

सैम ने कहा,

"मुझे लगता है कि डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में उतरने वाले हैं। मेरा मानना है कि सीएम पंक के दखल की वजह से ड्रू मैकइंटायर स्कॉटलैंड में चैंपियन बनने से चूक जाएंगे।"

बता दें, इस साल के King of the Ring विजेता गुंथर को SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में रिंग जनरल का प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now