WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का समापन हो गया है। इस पीपीवी में कई शानदार मोमेंट सामने आए। बेली ने WWE स्मैकडाउन विेमेंस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया। रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच हुए WWE चैंपियनशिप मैच में काफी मजा आया। इस पीपीवी के शुरू होने से पहले मैच कार्ड में कुछ बदलाव कर दिए गए थे। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस साल इस पीपीवी को बीच में थोड़ा खींचना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- 6 बड़ी बातें जो WWE ने Clash of Champions पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इस पीपीवी में शानदार एक्शन देखने को मिला तो स्टोरीलाइन के हिसाब से काम भी शानदार हुआ। अब फैंस की राय इस पीपीवी को लेकर क्या है? ये तो सभी लोग बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 की 5 सबसे बड़ी न्यूज स्टोरी की बारे में।
स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने WWE रॉ टैग टीम टाइटल डिफेंड किया लेकिन अंत काफी कंट्रोवर्सी वाला था
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला एंड्राडे और एंजल गार्जा के साथ हुआ था। दोनों के बीच रॉ टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। एंड्राडे और एंजल गार्जा ने शानदार काम इस मैच में किया। एंजल गार्जा हिप इंजरी से जूझ रहे हैं। इस वजह से मोमेंटम थोड़ा स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मिला। मैच के अंत में डॉकिंस ने एंड्राडे को पिन किया था। लेकिन एंड्राडे ने किकआउट कर लिया था। इतने में रेफरी ने घंटी बजाने को बोल दिया था। ये एक बड़ी स्टोरी सामने निकल कर आई। किसी को पता नहीं चला कि ऐसा क्या हुआ।
गार्जा की इंजरी अगर ज्यादा होती है तो फिर काफी नुकसान होने वाला है। टैग टीम डिवीजन में वैसे भी अब मजबूत टीमें नहीं है। गार्जा ठीक हो जाते हैें तो फिर रॉ में रीमैच देखने को मिल सकता हैं। वरना फिर रॉ टैग टीम डिवीजन के लिए ये बुरी खबर हो जाएगी।
सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को हथकड़ी लगाकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली
सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच शानदार लैडर मैच देखने को मिला था। यहां हार्डकोर स्पोर्ट्स तीनों सुपरस्टार द्वारा देखने को मिला। मैच का अंत बहुत ही अजीब तरीके से हुआ था। सैमी जेन ने दोनों सुपरस्टार को हथकड़ी लगा दी थी। रिंग से बाहर सैमी जेन ने जैफ हार्डी के कान में हथकड़ी फंसाकर लैडर से बांध दिया था। इसके बाद एजे स्टाइल्स को भी उन्होंने लैडर में हथकड़ी लगा दी। हालांकि हथकड़ी में वो भी बंधे हुए थे लेकिन उनके पास उसकी चाबी थी और उन्होंने खोल ली। ये एक बड़ी स्टोरी इस मैच से निकल कर आई।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हाल