WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अब काफी कम समय रह चुका है। इस इवेंट में काफी सारे शानदार चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे। WWE ने शो के लिए कुल 9 मैच तय किये हैं और कहा जा सकता है कि सारे मैच बढ़िया है। ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एंबुलेंस मैच देखने को मिलने वाला है।रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके साथ ही एक लैडर मैच देखने को मिलने वाला है। US चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज के बीच मैच होगा। इसके अलावा दोनों विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड होगी। टैग टीम टाइटल्स के लिए भी रोचक मैच देखने को मिलेंगे।THUNDERDOME!!!!!!! Sooooo excited!!!!!! Plus @AJStylesOrg vs @JEFFHARDYBRAND for the IC title?!!! #ILoveWrestling https://t.co/tZcBNcg7PM— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) August 21, 2020ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैंWWE ने पीपीवी में अच्छे मैच बुक किये हैं और वो इस इवेंट को किसी भी तरह बढ़िया बनाना चाहेंगे। इस वजह से उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे और इसके चलते ही ये पीपीवी यादगार बन सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में हो सकती हैं।5- डेनियल ब्रायन की WWE में वापसी हो और वो रोमन रेंस को कंफ्रंट करेंIt's got to be Daniel Bryan's career altering announcement that never happened. https://t.co/oN7n9Xe08d pic.twitter.com/gVhRbSN05y— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4Follows) September 19, 2020डेनियल ब्रायन लंबे समय से WWE में नजर नहीं आए हैं। सैमी जेन और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने ब्रेक लिया था लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी वापसी की है। डेनियल ब्रायन भी अब वापस आ सकते हैं।रोमन रेंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस में जे उसो पर जीत मिलना लगभग तय है। साथ ही इसके बाद रोमन रेंस की एक नई स्टोरीलाइन शुरू होगी। इसकी शुरुआत क्लैश ऑफ चैंपियंस से हो सकती हैं जहां डेनियल ब्रायन की वापसी हो और वो रोमन रेंस से कंफ्रंट करें। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions प्रीव्यू: रोमन रेंस को अपने भाई से होगा बहुत बड़ा खतरा, अहम मुकाबले में फेमस सुपरस्टार मचाएगा बवाल?