Clash of Champions 2020 पीपीवी का धमाकेदार समापन हो चुका है। फैंस ने जैसे शो की उम्मीद थी कि Clash of Champions का शो बिल्कुल वैसा ही था। शो में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो में फैंस को नए चैंपियन तो कम देखने को मिले क्योंकि ज्यादातर सुपरस्टार्स ने अपने टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिए।
ये भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हाल
शो में कई लेजेंड सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली एंट्री भी देखने को मिली। रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन जैसे सुपरस्टार ने रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले में दखल दिया। इन दिग्गज सुपरस्टार्स के शो में आने से शो का मजा दोगुना हो गया।
इसके अलावा बेली बनाम साशा बैंक्स के बीच भी जबरदस्त टकराव देखने को मिला। साशा बैंक्स ने बेली की केंडो स्टिक से बुरी तरह से पिटाई की। वहीं रोमन रेंस ने यूनिवर्सल टाइटल मैच में अपने भाई जे उसो को बुरी तरह से पीटा।
शो में कुल 8 टाइटल मुकाबले देखने को मिले जिसमें से 7 मुकाबलों में सुपरस्टार्स ने अपने टाइटल डिफेंड कर लिए। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते है Clash of Champions 2020 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर।
#) असुका vs जेलिना वेगा (Clash of Champions में WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
Clash of Champions 2020 में असुका और जेलिना वेगा के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक असुका ने जीत हासिल की और टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
जेलिना वेगा को भले ही इस मैच में हार मिली हो लेकिन उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबले में शामिल होना यह दिखाता है कि कंपनी का उनपर भरोसा बरकार है। आने वाले समय में फैंस उन्हें और चैंपियनशिप मुकाबलों में देख सकते हैं।
विजेता: जीत के साथ असुका ने रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड किया
ये भी पढ़ें: Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन