WWE का क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस शो के लिए WWE ने काफी सारे बड़े मैच बुक कर दिए हैं और मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए बड़ा मैच हो सकता है। दरअसल, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक एम्ब्युलेंस मैच में डिफेंड करने वाले हैं।पिछले कुछ महीनों से दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। समरस्लैम में दोनों स्टार्स के बीच मैच भी हुआ था और यहां मैकइंटायर ने सबको चौंका दिया था। एक बार फिर Raw के दो टॉप स्टार्स का सामना होने वाला है और कुछ खास चीज़ों की उम्मीद जरूर की जा सकती हैं। इस मैच से दोनों सुपरस्टार्स की जबरदस्त स्टोरीलाइन का अंत भी देखने को मिल सकता है।This is the image we need to see after the Randy Orton vs Drew McIntyre Ambulance match at #WWEClash! pic.twitter.com/24R1Oa9NPS— The Greater Good (@DRfromNJ) September 22, 2020ये भी पढ़ें:- WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के 3 धमाकेदार ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैंहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से इस एम्ब्युलेंस मैच का अंत देखने को मिल सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले एम्ब्युलेंस मैच के संभावित अंत के बारे में।5- ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप मैच में क्लीन जीत होThe SIZE of Drew McIntyre...🍖🍖🍖 pic.twitter.com/VdkfMurcBK— WrestlingShouldBeFun (@WSBFun) September 19, 2020ड्रू मैकइंटायर इस समय Raw के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार है और उन्होंने चैंपियन बनने के बाद हर एक फैन को प्रभावित किया है। इस समय वो चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में WWE उन्हें यहां जीताने का प्लान बना सकता है। पिछली बार मैकइंटायर ने ऑर्टन को क्लीन हरा दिया था।इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर अपने विरोधी को एम्ब्युलेंस में डालकर गेट बंद कर सकते हैं। साथ ही एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए नजर आ सकते हैं। इस चीज़ के काफी ज्यादा चांस है।ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैं