WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का समापन हो गया है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए काफी तैयारी की थी। हालांकि अंतिम समय में दो मैचों को कैंसल कर दिया गया था।किक ऑफ में भी शानदार मैच हुआ। WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए प्री शो में मैच हुआ था। नाकामुरा और सिजेरो ने अपनीैै WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया।
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 सितंबर, 2020
इस शो की शुरूआत लैडर मैच से हुई थी। सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ था। कह सकते हैं कि इस शो का सबसे शानदार मैच ये रहा था। तीनों सुपरस्टार्स ने इस मैच से फैंस का दिल जीत लिया। अंत में सैमी जेन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इसके अलावा असुका ने भी वेगा को आसानी से हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज के बीच भी यूएस चैंपियनशिप के लिए अच्छा मैच हुआ था। लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप यहां डिफेंड कर ली थी। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला था। यहां स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। इसके अलावा भी कई मैच देखने को मिले। मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा। रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच भी अच्छा मैच हुआ। तो आइए फोटो के जरिए जानते हैं कि कौन -कौन से मैच हुए और किसकी जीत हुई।
सैमी जेन बने नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
ये मैच सबसे शानदार रहा था। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और सैमी जेन के बीच लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच में तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासतौर पर जैफ हार्डी ने फैंस का दिल जीत लिया। सैमी जेन ने चालाकी से अंत में इस मैच को जीत लिया। और वो अब WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं।
असुका ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की
असुका को जेलिना वेगा के खिलाफ जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। ये मैच भी ज्यादा देर तक नहीं चला। असुका ने वेगा को अपने लॉक में फंसा लिया था। और आसानी से वेगा ने हार मान ली थी। हालांकि मैच के बाद धोखे से असुका के ऊपर वेगा ने हमला कर दिया था।