सालों पहले विंस मैकमैहन WWE में चल रही किसी रिलेशनशिप के पक्षधर नहीं होते थे। ऐसा माना जाता है कि रूसेव और लाना के साथ काम करने से भी बॉस खुश नहीं थे लेकिन अब मैकमैहन को इस बात से कोई समस्या नहीं है। समस्या होनी भी नहीं चाहिए क्योंकि तानाशाही से अब काम नहीं चलेगा। रैसलर्स खुश नहीं होंगे तो AEW हर वक्त मौके की ताक में बैठी रहती है।
मौजूदा समय में WWE में काफी संख्या में सुपरस्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच फिलहाल WWE का ऐसा कपल है जिसे दुनिया भर से प्यार मिल रहा है और खास बात यह है कि ये दोनों ही मौजूदा चैंपियन हैं।
यहां आप देख सकते हैं WWE के कुछ ऐसे ही कपल जिन्हें फैंस टीवी पर साथ काम करते देख बहुत खुश होंगे।
# एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा
एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं और दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ में मजे कर रहे हैं। मगर जब बात आती है इन रिंग परफॉर्मेंस की तो दोनों को कोई खास सफलता नहीं मिली है।
एलिस्टर ब्लैक का इसी साल फरवरी में डेब्यू हुआ था और कुछ समय उन्होंने रिकोशे के साथ टीम बनाकर भी काम किया। अब रिकोशे तो धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं मगर उनके साथी एलिस्टर को कुछ सफलता नहीं मिली। उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली है इसमें इस रैसलर का कोई दोष नहीं है, क्योंकि डेब्यू के बाद उन्हें केवल दो वन ऑन वन मैच लड़ने का मौका मिला है।
दूसरी ओर जेलिना वेगा पिछले एक साल से एंड्राडे की मैनेजर की भूमिका निभा रही हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बेहतर होगा कि यह जोड़ी साथ काम करे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं