क्राउन ज्वैल खत्म हो चुका है। ये काफी अच्छा इवेंट रहा। सऊदी अरब में हुए इस इवेंट ने फैंस का दिल जीत लिया।इसमें कई चैंपियनशिप मुकाबले हुए तो तो WWE वर्ल्ड कप के मुकाबले भी हुए। कुछ मुकाबलों में एक्शन और ड्रामा दिखा तो टाइटल मैच का नतीजा भी बदला।लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच की शुरूआत में ही काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली।ब्रॉक लैसनर ने पहले लगातार चार एफ-5 स्ट्रोमैन को मारकर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने हर बार किकआउट कर लिया। लेकिन लैसनर के पांचवें एफ-5 पर स्ट्रोमैन बच नहीं पाए और वो हार गए। अब ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने भी समोआ जो को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।र्ल्ड कप टूर्नामेंट के जितने भी मैच हुए वो देखने वाले थे। खासतौर पर सैथ रॉलिंस और जिगलर के बीच जो मैच हुआ वो धमाकेदार था। वर्ल्ड कप में जितने सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था वो चैंपियन नहीं बन पाए। इसके विजेता शेन मैकमैहन बन गए। ये काफी बड़ा सरप्राइज था।स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप का मुकाबला भी काफी शानदार हुआ। द बार और न्यू डे के बीच ये मुकाबला देखने लायक था। बिग शो की दखलअंदाजी के बीच फिर से ये चैंपियनशिप द बार ने डिफेंड कर ली। शो की शुरूआत में रूसेव और नाकामुरा के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच अंतिम समय में जोड़ा गया था। इस मैच में भी नाकामुरा ने जीत हासिल की। कुल मिलाकर देखा जाए तो सभी ने यहां पर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।शो का मेन इवेंट भी शानदार रहा। अंडरटेकर, केन, ट्रिपल एच और शॉन माकइल्स ने जो दम दिखाया वो लाजवाब था। खासतौर पर शॉन माइकल्स तारीफ के लायक थे। हालांकि केन और अंडरटेकर को यहां हार का सामना करना पड़ा।चलिए नजर डालते हैं क्राउन ज्वैल में हुए सभी मुकाबलों और उनके नतीजों पर एक नजर:नाकामुरा VS रूसेव (यूएस चैंपियशिप मैच).ये मैच काफी शानदार रहा। इस मैच में रूसेव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में जीत नाकामुरा की हुई। उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।Did he go low on purpose?Either way, @ShinsukeN is STILL your #USChampion on #WWECrownJewel Kickoff! pic.twitter.com/YVQzVCcMts— WWE (@WWE) November 2, 2018रे मिस्टीरियो VS रैंडी ऑर्टन (वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला राउंड)रे मिस्टीरियो ने अपना जलवा दिखाते हुए रैंडी ऑर्टन को रोलअप कर के हराया। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद रे मिस्टीरियो पर हमला किया।Will @reymysterio have enough time to recuperate from this? @RandyOrton has done his damage. #WWECrownJewel #WWEWorldCup pic.twitter.com/jUq9m2GuT9— WWE Universe (@WWEUniverse) November 2, 2018जैफ हार्डी vs द मिज(वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला राउंड)In the battle to advance in the #WWEWorldCup Tournament, not even a #WhisperInTheWind can take down @mikethemiz! #WWECrownJewel @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/QssMCZlw9d— WWE (@WWE) November 2, 2018सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले (वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला राउंड)सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को इस मैच में हरा दिया।The night will CONTINUE for @WWERollins as he defeats @fightbobby to advance in the #WWEWorldCup tournament! #WWECrownJewel pic.twitter.com/3bRGd0mnWc— WWE (@WWE) November 2, 2018कर्ट एंंगल vs डॉल्फ जिगलर(वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला राउंड)कर्ट एंगल ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन मैकइंटायर की दखलअंदाजी के चलते जिगलर ये मैच जीत गए।A VALIANT effort by @RealKurtAngle, but @HEELZiggler just hit him with the #ZigZag to advance to the semifinals in the #WWEWorldCup tournament! #WWECrownJewel pic.twitter.com/FUKR2JhqFK— WWE (@WWE) November 2, 2018न्यू डे vs द बार (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)एक बार फिर से बिग शो ने इस मैच में दखलअंदाजी की। नतीजा ये निकला की द न्यू डे को हार का सामना करना पड़ा।It's good to have the GIANT in your corner...@WWECesaro & @WWESheamus are STILL #SDLive #TagTeamChampions with an assist from @WWETheBigShow! #WWECrownJewel pic.twitter.com/bQNmHgB28K— WWE (@WWE) November 2, 2018मिज VS रे मिस्टीरियो(वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का दूसरा राउंड)मिज ने अपनी चतुराई से ये मैच आसानी से जीत लिया।The HUGE counter by @mikethemiz has just secured him a spot in the FINALS of the #WWEWorldCup tournament! #WWECrownJewel pic.twitter.com/LanBc5R40X— WWE (@WWE) November 2, 2018सैथ रॉलिंस vs जिगलर(वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का दूसरा राउंड)ये मैच इस शो का सबसे शानदार मैच था। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी जान इस मैच में लगा दी। लेकिन अंत में मैकइंटायर की वजह से सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा।Having @DMcIntyreWWE at ringside just PAID OFF for @HEELZiggler, because he's heading to the #WWEWorldCup tournament FINALS to face @mikethemiz! #WWECrownJewel pic.twitter.com/TmKGYdTkfU— WWE (@WWE) November 2, 2018एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)एजे स्टाइल्स का शानदार प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।The #PhenomenalForearm spells the end for @SamoaJoe as @AJStylesOrg RETAINS his #WWEChampionship at #WWECrownJewel! pic.twitter.com/Rv01eNKUIW— WWE Universe (@WWEUniverse) November 2, 2018ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)ब्रॉक लैसनर ने इस बार फिर से पूरी दुनिया को चौंका दिया। और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।The damage was done early by @BaronCorbinWWE to @BraunStrowman, and now @BrockLesnar is once again YOUR #UniversalChampion! #WWECrownJewel pic.twitter.com/auCfYG8vQC— WWE (@WWE) November 2, 2018मिज vs जिगलर (WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट फाइनल)मैच तो मिज और जिगलर के बीच था। लेकिन मिज इस मैच में इंजर्ड हो गए। और उनकी जगह फिर शेन मैकमैहन उतर गए। उन्होंने ये वर्ल्ड कप अपने नाम किया।CAN YOU BELIEVE THIS?!@shanemcmahon just DEFEATED @HEELZiggler to become the BEST in the WORLD at #WWECrownJewel! #WWEWorldCup pic.twitter.com/nfGlpS4Sut— WWE (@WWE) November 2, 2018अंडरटेकर, केन vs ट्रिपल एच, शॉन माइकल्सये मैच फैंस के दिमाग में हमेशा के लिए बस गया है। चारों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की हुई।MISSION COMPLETE for #DX!#WWECrownJewel @TripleH @ShawnMichaels pic.twitter.com/jQNUlN0aO7— WWE Universe (@WWEUniverse) November 2, 2018WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें