WWE Crown Jewel रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 नवंबर, 2018

Enter caption

सऊदी अरब में संपन्न हुआ क्राउन ज्वैल इवेंट में कई सारे चौंकाने वाले पल फैंस को देखने के लिए मिले। फैंस को यहां एक से बड़कर एक चौंकाने वाली चीजें मिली। जितने भी मैच यहां हुए वो काफी शानदार रहे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के जितने भी मैच हुए वो देखने वाले थे। खासतौर पर सैथ रॉलिंस और जिगलर के बीच जो मैच हुआ वो धमाकेदार था। वर्ल्ड कप में जितने सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था वो चैंपियन नहीं बन पाए। इसके विजेता शेन मैकमैहन बन गए। ये काफी बड़ा सरप्राइज था।

लेकिन इससे बड़ा सरप्राइज तो ब्रॉक लैसनर ने दिया। ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच की शुरूआत में ही काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली।ब्रॉक लैसनर ने पहले लगातार चार एफ-5 स्ट्रोमैन को मारकर कवर किया लेकिन स्ट्रोमैन ने हर बार किकआउट कर लिया। लेकिन लैसनर के पांचवें एफ-5 पर स्ट्रोमैन बच नहीं पाए और वो हार गए। अब ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने भी समोआ जो को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप का मुकाबला भी काफी शानदार हुआ। द बार और न्यू डे के बीच ये मुकाबला देखने लायक था। बिग शो की दखलअंदाजी के बीच फिर से ये चैंपियनशिप द बार ने डिफेंड कर ली। शो की शुरूआत में रूसेव और नाकामुरा के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच अंतिम समय में जोड़ा गया था। इस मैच में भी नाकामुरा ने जीत हासिल की। कुल मिलाकर देखा जाए तो सभी ने यहां पर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। यूनिवर्सल चैंपियनशिप खाली थी तो इस पर लैसनर ने कब्जा जमाया।

शो का मेन इवेंट भी शानदार रहा। अंडरटेकर, केन, ट्रिपल एच और शॉन माकइल्स ने जो दम दिखाया वो लाजवाब था। खासतौर पर शॉन माइकल्स तारीफ के लायक थे। हालांकि केन और अंडरटेकर को यहां हार का सामना करना पड़ा।

आइन नजर डालते हैं कि क्राउन ज्वैल में क्या-क्या हुआ।

#हल्क होगन की वापसी

youtube-cover

#रैंडी ऑर्टन को रे मिस्टीरियो ने हराया

youtube-cover

#जिगलर ने सैथ रॉलिंस को दी मात

youtube-cover

# द बार ने टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की

youtube-cover

#शेन मैकमैहन बने वर्ल्ड कप विजेता

youtube-cover

#एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को हराया

youtube-cover

#लैसनर ने स्ट्रोमैन को दी मात

youtube-cover

#ट्रिपल एच,शॉन माइकल्स ने केन और टेकर को दी मात

youtube-cover