WWE ने साल 2018 में सऊदी अरब के ऑफिशियल्स के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की थी। उसी साल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) सऊदी अरब में आयोजित होने वाला WWE का पहला इवेंट बना। उसके बाद क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की शुरुआत हुई, जिसके अभी तक 2 संस्करण हो चुके हैं।2020 में COVID-19 महामारी के कारण इस पीपीवी का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसके तीसरे संस्करण को यादगार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। गोल्डबर्ग (Goldberg), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे नामी सुपरस्टार्स इस इवेंट में परफॉर्म कर चुके हैं।हालांकि अभी तक इस पीपीवी का केवल 2 ही बार आयोजन हुआ है, लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इसके दोनों संस्करणों का हिस्सा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो आज तक Crown Jewel पीपीवी में कोई मैच नहीं जीत पाए हैं और 2 ऐसे जिन्हें कभी हार नहीं मिली।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले - सभी मैच हारेYeyeLife Online@YeyeLifeOnlineSeth Rollins takes down Bobby Lashley with two flying leaps from the ring: WWE Crown Jewel 2018newsng.net/seth-rollins-t…11:31 AM · Nov 2, 20181Seth Rollins takes down Bobby Lashley with two flying leaps from the ring: WWE Crown Jewel 2018newsng.net/seth-rollins-t… https://t.co/tAL21pL6K0बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 34 से अगले Raw एपिसोड में WWE में वापसी की थी। Crown Jewel पीपीवी की शुरुआत भी इसी साल हुई, जिसमें कंपनी ने WWE वर्ल्ड कप नाम के टूर्नामेंट का आयोजन भी करवाया। टूर्नामेंट के सभी क्वार्टरफाइनल और फाइनल मैच भी इसी इवेंट में होना था।एक क्वार्टरफाइनल मैच में लैश्ले का सामना सैथ रॉलिंस से हुआ, जिसमें हार के साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं 2019 Crown Jewel पीपीवी के 10-मैन टैग टीम मैच में वो टीम फ्लेयर का हिस्सा रहे, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।Bobby Lashley@fightbobby9 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel7:12 AM · Oct 12, 202126702569 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel https://t.co/Hq7hvZ1cZbखास बात ये है कि लैश्ले 2021 में इस पीपीवी में लगातार तीसरी बार मैच लड़ने वाले हैं, जहां उनका सामना WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग से होगा। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद लैश्ले ने अपने विरोधी के बेटे पर अटैक कर दिया था। गोल्डबर्ग उसी का बदला लेने वापस आए हैं।