WWE Crown Jewel 2018: सबसे ज्यादा फायदा और नुकसान किसे हुआ ?

Unbelievably stupid.

लूजर: मंडे नाइट रॉ

youtube-cover

क्राउन ज्वेल इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले से पहले सभी को उम्मीद थी की ब्रॉन स्ट्रोमैन यहां पर जीत हासिल कर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन WWE ने इस मुकाबले के लिए कुछ और ही प्लान कर रखा था।

इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। हमारे ख्याल से कहीं ना कहीं ये WWE का गलत फैसला है। यहां पर लैसनर की बजाय स्ट्रोमैन को चैंपियन बनना चाहिए था।

इसकी वजह ये है कि क्योंकि ब्रॉक लैसनर वर्तमान में मंडे नाइट रॉ में पार्ट टाइमर के रूप में है और ब्रॉन स्ट्रोमैन फुल टाइमर के रूप नज़र आ रहे हैं। ऐसे में रॉ के टॉप टाइटल के सबसे बड़े हकदार स्ट्रोमैन थे। रोमन रेंस के कंपनी से जाने के बाद WWE को मंडे नाइट रॉ के लिए एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत थी जो फुल टाइमर के रूप में टाइटल के साथ नज़र आए।