किसी ने नहीं सोचा था कि स्मैकडाउन के फॉक्स पर हो रहे प्रीमियर वाली रात को MMA के बड़े सुपरस्टार केन वैलासकेज़ डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स को दिखाई देंगे। वहां आते ही उन्होंने अपने पुराने UFC के दुश्मन ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया। ब्रॉक लैसनर उस समय कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बने थे।
उस शो के कुछ दिनों बाद WWE ने केन और ब्रॉक के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर क्राउन ज्वेल में मुकाबले की घोषणा कर दी। केन वैलासकेज़ ने पहले ब्रॉक लैसनर को UFC टाइटल के लिए हराया हुआ है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर ने केन वैलासकेज़, रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक पर हमला किया था।
ये भी पढ़ WWE Rumor राउंड अप, रोमन रेंस के नए विरोधी का नाम सामने आया, पंक वापसी से एक कदम दूर?
हालांकि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मुकाबले के फैसले का अनुमान लगाना तो बहुत मुश्किल है। मैच के खत्म होने पर यह पांच रिजल्ट सामने आ सकते हैं।
#5 इस मैच में केन शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉक लैसनर को बुरे तरीके से हरा दें
केन वैलासकेज़ एक प्रोफेशनल रेसलर हैं उनमें वह क्षमता है कि वह रिंग में WWE चैंपियन बने रह सकते हैं। कंपनी चाहे ब्रॉक लैसनर को WWE में रहने के लिए अच्छी रकम दे रही है लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि विंस मैकमैहन और ब्रूस प्रिचार्ड उन्हें कंपनी का चेहरा बनाना पसंद करेंगे।
ब्रॉक लैसनर हर शो में भी मौजूद नहीं रहते तो कंपनी के कुछ बड़े अधिकारी भी यह नहीं चाहते कि चैंपियनशिप उनके पास रहे। वह चाहते है कि चैंपियन वो रेसलर बने जो हर हफ्ते शो में मुकाबला लड़ सके। इन सब बातों को देखकर तो यही लगता है कि केन वैलासकेज़ ही अगले WWE चैंपियन हो सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं