WWE Crown Jewel 2021 हाइलाइट्स: Roman Reigns ने Brock Lesnar को दी थी शिकस्त, Goldberg ने लिया था अपना बदला

WWE
Crown Jewel 2021 में क्या-क्या हुआ? (Photo: WWE.com)

Crown Jewel 2021 Highlights: WWE ने 21 अक्टूबर 2021 को रियाद, सऊदी अरब में क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया था और यह तीसरा मौका था जब इस शो का आयोजन किया गया। इसमें 10 मुकाबले देखने को मिले थे, जिसमें 9 मैच मेन शो और एक प्री शो में हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इसके अलावा गोल्डबर्ग, द उसोज़, बैकी लिंच, ज़ेलिना वेगा, ज़ेवियर वुड्स, ऐज, मंसूर, रैंडी ऑर्टन, रिडल और बिग ई ने अपने-अपने मैचों को जीता। आइए बिना किसी देरी के नजर डालते हैं Crown Jewel 2021 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:

Ad

youtube-cover
Ad

WWE Crown Jewel 2021 में क्या-क्या हुआ था?

-) द उसोज़ ने टैग टीम मुकाबले में द हर्ट बिजनेस (शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर) को हराया था।

-) ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिला। रेटिड आर सुपरस्टार ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

-) मंसूर ने मुस्तफा अली को सिंगल्स मैच में मात दी थी।

-) RK-Bro vs एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और रिडल ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

-) ज़ेलिना वेगा ने डूड्रॉप को हराया था और इसी के साथ उन्होंने Queen of the Ring टूर्नामेंट को जीता था।

-) गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच नो होल्ड्स बार्ड फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ। गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज करते हुए लैश्ले से अपना बदला लिया था।

-) ज़ेवियर वुड्स ने फिन बैलर को हराते हुए King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल जीता था।

-) बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। बिग ई ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन किया था।

-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर ने चैलेंज किया था। बैकी लिंच ने ट्रिपल थ्रेट मैच को जीता था।

-) रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को मेन इवेंट में हराया था और इसी के साथ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications