WWE Crown Jewel: WWE ने सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 का सफल आयोजन किया। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से हुई। वहीं, इस इवेंट का अंत अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs एलए नाइट (LA Knight) मैच के जरिए हुआ।Crown Jewel 2023 में कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे जिनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Crown Jewel 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1- WWE Crown Jewel में Seth Rollins ने प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि Crown Jewel में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। सैथ के मौजूदा टाइटल रन के दौरान यह उनके लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती थी। यही नहीं, मैकइंटायर मुकाबले में रॉलिंस को हराने के काफी करीब आ गए थे।इसके बावजूद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपने दम पर स्कॉटिश वॉरियर को हराते हुए टाइटल रिटेन किया। इस जीत के साथ ही सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है और उन्हें चैंपियन बने हुए 160 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं।1- WWE Crown Jewel में Damian Priest फ्लॉप साबित हुए View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel 2023 डेमियन प्रीस्ट के लिए कुछ खास नहीं बीता। बता दें, डेमियन ने इस इवेंट में सैथ रॉलिंस पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की लेकिन सैमी ज़ेन ने इस ब्रीफकेस को चुरा लिया। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मैच में कोडी रोड्स का सामना किया।इस मुकाबले में जजमेंट डे मेंबर्स ने दखल देकर प्रीस्ट की मदद करने की कोशिश लेकिन जे उसो की वजह से वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। इसके बाद कोडी रोड्स ने डेमियन को तीन क्रॉस रोड्स मैच जीत लिया था। इस हार के साथ ही प्रीस्ट की सिंगल्स मैचों में 5 महीने लंबी अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत भी हो गया।2- WWE Crown Jewel में Solo Sikoa ने प्रभावित कियासोलो सिकोआ ने Crown Jewel के जरिए WWE प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा। इस मुकाबले में उनका सामना दिग्गज जॉन सीना से हुआ। सीना ने इस मैच में सोलो को समोअन स्पाइक देने से रोकने के लिए उनके दाएं हाथ को टारगेट किया, हालांकि, सिकोआ पर इस चीज़ का खास असर नहीं पड़ा।अंत में, एंफोर्सर ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को बार-बार समोअन स्पाइक देकर उनकी बुरी तरह हालत कर दी और उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। जॉन सीना के ऊपर इस डोमिनेंट जीत के जरिए सोलो सिकोआ ने खुद को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। यही नहीं, इस जीत से उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी मोमेंटम मिला है।2- WWE Crown Jewel में Roman Reigns फ्लॉप साबित हुए View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Crown Jewel में फर्स्ट टाइम एवर मैच में एलए नाइट का सामना किया। नाइट ने इस मैच में रोमन को कड़ी टक्कर दी। इस वजह से ट्राइबल चीफ को मैच में जीत हासिल करने के लिए ब्लडलाइन की मदद लेनी पड़ी।WWE का सबसे बड़ा चैंपियन होने के बावजूद रोमन रेंस का बाहरी दखल से मैच जीतना समझ से परे है। यही कारण है कि फैंस Crown Jewel में रेंस की जीत से कुछ खास प्रभावित दिखाई नहीं दे रहे हैं। WWE काफी समय से हेड ऑफ द टेबल के मैचों का दखल के जरिए अंत होने के लिए बुक करती आ रही है और अब इस चीज़ में बदलाव होना चाहिए।