WWE Crown Jewel: WWE ने हाल ही में सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में 5 टाइटल मैच समेत कुल 8 मुकाबले देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस इवेंट में अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे।
इसके अलावा Crown Jewel में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। इस इवेंट में WWE ने कुछ अच्छी चीज़ें जरूर बुक की थी लेकिन इसके साथ ही कुछ बेकार चीज़ें भी देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Crown Jewel 2023 से जुड़ी कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों पर एक नज़र डालते हैं।
1- WWE Crown Jewel 2023 की अच्छी बात: Logan Paul का यूएस चैंपियन बनना
लोगन पॉल को Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में लोगन से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और उन्होंने रे के साथ मिलकर इस मैच को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस वजह से यह Crown Jewel में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हुआ।
यही नहीं, लोगन पॉल अंत में ब्रास नकल की मदद से रे मिस्टीरियो को पंच जड़ने के बाद उन्हें पिन करते हुए नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे। देखा जाए तो लोगन WWE में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं इसलिए कंपनी ने उन्हें यूएस चैंपियन बनाकर काफी शानदार काम किया है। अब यह देखना रोचक होगा कि फैंस को सोशल मीडिया स्टार का यूएस चैंपियन के रूप में रन कितना पसंद आता है।
1- WWE Crown Jewel की बुरी बात: John Cena को काफी कमजोर दिखाना
जॉन सीना ने Crown Jewel 2023 में सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना किया था। उम्मीद थी कि सीना इस मुकाबले में सोलो को हराकर 5 सालों से सिंगल्स मैचों में मिल रही लगातार हार की स्ट्रीक तोड़ेंगे। हालांकि, सिकोआ प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने पहले सिंगल्स मैच में दिग्गज को हराने में कामयाब रहे।
एंफोर्सर ने इस मुकाबले के अंतिम पलों में जॉन सीना को लगातार कई समोअन स्पाइक जड़ने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीता था। कई समोअन स्पाइक खाने की वजह से सीना की हालत काफी खराब हो गई थी और वो कमजोर सुपरस्टार लगे थे। देखा जाए तो WWE ने दिग्गज को इतने बड़े स्टेज पर कमजोर दिखाकर उनकी लिगेसी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।
2- WWE Crown Jewel की अच्छी बात: Kairi Sane की वापसी
कायरी सेन की WWE में काफी लंबे समय से वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हाल ही में संपन्न हुए Crown Jewel के जरिए आखिरकार उनकी वापसी देखने को मिली। सऊदी अरब में हुए इस इवेंट में इयो स्काई ने बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड किया था।
इस मुकाबले के अंतिम पलों में कायरी ने वापसी करके बियांका पर अटैक कर दिया था। इसका फायदा उठाकर स्काई यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो कायरी को दुनिया के सबसे बेहतरीन विमेंस रेसलर्स में से एक माना जाता है इसलिए उनकी वापसी कराके WWE ने काफी शानदार काम किया है।
2- WWE Crown Jewel 2023 की बुरी बात: Roman Reigns का एक बार फिर Bloodline की मदद से जीत हासिल करना
रोमन रेंस ने Crown Jewel 2023 के मेन इवेंट में एलए नाइट के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। जैसा कि उम्मीद थी, रोमन ने इस मुकाबले के दौरान ब्लडलाइन के दखल का फायदा उठाकर जीत हासिल की। बता दें, ट्राइबल चीफ मौजूदा चैंपियनशिप रन के दौरान कई बार अपने फैक्शन की मदद से जीत हासिल कर चुके हैं।
इस वजह से फैंस काफी तंग आ चुके हैं और वो इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यही कारण है कि WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के मैच का एक बार फिर पुराने तरीके से अंत करना बड़ी गलती थी। वहीं, एलए नाइट भले ही यह मैच हार गए लेकिन इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उन्होंने साबित किया कि वो मेन इवेंट सीन का हिस्सा बने रहना डिजर्व करते हैं।