Crown Jewel 2023: WWE ने हाल ही में रियाद, सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। यह इवेंट काफी ज्यादा शानदार रहा और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। WWE ने Crown Jewel में प्री-शो मिलाकर 8 मुकाबलों को बुक किया था। इसमें से 5 मैच चैंपियनशिप के लिए हुए और कुछ मैचों के अंत तो काफी ज्यादा चौंकाने वाले भी रहे, इस बीच नया चैंपियन भी देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं WWE Crown Jewel 2023 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर:#) WWE Crown Jewel 2023 में किस सुपरस्टार ने जीता वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच को जीतने की ड्रू मैकइंटायर ने काफी कोशिश की और कई मौकों पर सैथ रॉलिंस के ऊपर दबाव भी बनाया। हालांकि, अंत में सैथ रॉलिंस ने मैकइंटायर पर पेडिग्री और स्टॉम्प हिट किया। इसी के साथ पिन करते हुए मैच को जीत लिया। विजेता: सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की#) Crown Jewel 2023 में WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 5वे मैच का अंत कैसे हुआ? View this post on Instagram Instagram PostWWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रिया रिप्ली के सामने राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और नाया जैक्स थीं। इस मैच में रिप्ली के पास जीतने का सिर्फ 20 प्रतिशत चांस ही था और चैंपियनशिप हारने के लिए उन्हें पिन होने की भी जरूरत नहीं थी। इसके बावजूद रिप्ली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंन चारों सुपरस्टार्स से कड़ी टक्कर मिली। अंतिम पलों में रिया रिप्ली ने शेना बैज़लर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता: रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया#) WWE Crown Jewel 2023 में यूएस चैंपियनशिप मैच को किसने जीता? View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो ने Crown Jewel में यूएस चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड किया। यह मैच काफी जबरदस्त था और इस दौरान चीटिंग भी देखने को मिली। दरअसल, पॉल के दोस्त ने उन्हें ब्रास नकल्स दिया, हालांकि सैंटोस इस्कोबार के हाथ में वो नकल्स आ भी गए थे। इस बीच सैंटोस ने गलती से ब्रास नकल्स रिंग में ही छोड़ दिया और वो पॉल के दोस्त के पीछे भाग गए। लोगन पॉल ने इस हथियार का फायदा उठाया और रे मिस्टीरियो को नॉक-आउट कर दिया। इसके बाद पॉल ने रे को पिन किया और इस मैच को जीतते हुए कंपनी में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती। विजेता: लोगन पॉल बने नए यूएस चैंपियन #) Crown Jewel 2023 में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में किस सुपरस्टार ने वापसी करते हुए चौंकाया? View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड किया। ब्लेयर ने पूरी कोशिश तो की, लेकिन नंबर्स गेम पूरी तरह से उनके खिलाफ था। पहले बेली का दखल देखने को मिला, जिन्होंने ब्लेयर को चैंपियन बनने से रोका। ब्लेयर ने जब बेली पर अटैक किया, तभी कायरी सेन ने चोंकाने वाली वापसी की और बियांका ब्लेयर पर अटैक कर दिया। इसका फायदा इयो स्काई ने उठाया और ब्लेयर पर मूनसॉल्ट लगाने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच को जीत लिया। विजेता: इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया#) Crown Jewel 2023 में Roman Reigns vs La Knight अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को किसने जीता? View this post on Instagram Instagram Postमेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी, जहां एक तरफ एलए नाइट ने ट्राइबल चीफ को मुश्किल में डालने का पूरा प्रयास किया, तो रेंस ने भी मैच जीतने के लिए स्पीयर के साथ अपने सबमिशन मूव का भी इस्तेमाल किया। इस बीच जिमी उसो का दखल देखने को मिला, जिन्होंने एलए नाइट को मैच जीतने से रोका और अपने भाई की मदद की। नाइट ने जब जिमी को टेबल पर पटका तभी रेंस ने अपने दुश्मन को बैरिकेड पर स्पीयर दिया और फिर रिंग में जाकर दूसरा स्पीयर लगाया। इसी के साथ रोमन रेंस ने मेगास्टार को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। विजेता: रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया