WWE: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की शुरुआत कुछ ही घंटों में होने वाली है। इस शो के काफी ज्यादा धमाकेदार रहने की उम्मीद है और कंपनी ने भी कई जबरदस्त मैचों को बुक किया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना (John Cena), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई दिग्गज रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।
पिछले कुछ सालों में WWE में यह अहम बदलाव देखने को मिला है और कंपनी अपने प्रमुख प्रीमियम लाइव इवेंट सिर्फ यूएसए में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में देखने को मिलते हैं। सऊदी अरब में भी काफी समय से एक साल में दो इवेंट देखने को मिल रहे हैं और इस साल भी Crown Jewel सऊदी में होने वाला दूसरा शो है।
WWE सिर्फ प्रीमियम लाइव इवेंट को ही अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में नहीं कराती, बल्कि दूसरे देशों के अलग-अलग सुपरस्टार्स का प्रतिनिधित्व भी शो में देखने को मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Crown Jewel में अमेरिका के अलावा 5 अलग देशों के सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिलने वाला है।
इस इवेंट में अमेरिका के सबसे ज्यादा 13 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वालें हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो, जापान, कनाडा, स्कॉटलैंड और आयरलैंड का एक-एक सुपरस्टार धमाल मचाने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको Crown Jewel में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स और उनके देश के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Crown Jewel 2023 में अमेरिका के अलावा कौन-कौन से देशों के सुपरस्टार्स का दिखने वाला जलवा?
अमेरिका - रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, कोडी रोड्स, रे मिस्टीरियो, सोलो सिकोआ, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट, बियांका ब्लेयर, ज़ोई स्टार्क, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और लोगन पॉल।
ऑस्ट्रेलिया - रिया रिप्ली, नाया जैक्स
जापान - इयो स्काई
कनाडा - सैमी ज़ेन
स्कॉटलैंड - ड्रू मैकइंटायर
आयरलैंड - जेडी मैकडॉना
WWE Crown Jewel में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इन 8 में से 7 मैच मेन शो और एक मुकाबला प्री-शो में होने वाला है। सैमी ज़ेन vs जेडी मैकडॉना मुकाबला प्री-शो में होगा। इसके अलावा फैंस को बता दें कि इस इवेंट में 5 चैंपियनशिप मुकाबले भी होने वाले हैं।
रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप, सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, इयो स्काई विमेंस चैंपियनशिप, रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और रे मिस्टीरियो यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इन मैचों के अलावा जॉन सीना, कोडी रोड्स जैसे स्टार्स भी सिंगल्स एक्शन में दिखाई देने वालें हैं और उनके सभी की नज़र रहेगी।