Crown Jewel 2024 Result Predictions: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह शो 2 नवंबर 2024 को देखने को मिलेगा और अब तक शो के लिए 6 बड़े मैच बुक किए जा चुके हैं। मेंस और विमेंस डिवीजन के Crown Jewel टाइटल भी दांव पर रहेंगे। सऊदी अरब के इस शो में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। फैंस के मन में सवाल होगा कि मैचों का अंत किस तरह से हो सकता है। इस आर्टिकल में हम Crown Jewel 2024 में होने वाले सभी मैच और उनके संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।- Crown Jewel 2024 में जेड कार्गिल-बियांका ब्लेयर vs डैमेज कंट्रोल vs मेटा फोर vs चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच) View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के सामने काफी बड़ा चैलेंज है। उन्हें डैमेज कंट्रोल, मेटा फोर और चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन के रूप में तीन टीमों के खिलाफ अपने टाइटल को दांव पर लगाना है। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रह सकता है। सभी टीम टैलेंटेड है लेकिन अंत में कार्गिल और ब्लेयर अपने टाइटल को किसी तरह से रिटेन रख सकती हैं। उन्हें एक लंबे चैंपियनशिप रन की जरूरत है और अभी उनकी हार नहीं होनी चाहिए।संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं- WWE Crown Jewel 2024 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन अब बड़े दुश्मन बन गए हैं। उनके बीच मैच काफी जबरदस्त रह सकता है क्योंकि केविन ने हील टर्न के बाद अपना खतरनाक रूप दिखाया है। दूसरी ओर रैंडी को ओवेंस से बदला लेना है। इस मैच में केविन को जीत मिल सकती है क्योंकि वो कोडी रोड्स के टाइटल के लिए फ्यूचर चैलेंजर के तौर पर नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें शायद अभी कमजोर नहीं दिखाया जाएगा। रैंडी पर एक जीत उन्हें फायदा करा सकती है।संभावित नतीजा: केविन ओवेंस की जीत हो सकती है- WWE Crown Jewel 2024 में सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। दोनों की स्टोरीलाइन काफी ब्रूटल रही है और पिछले हफ्ते उन्होंने ब्रॉल द्वारा बवाल मचाया था। सैथ इस मैच में फैंस की नज़रों में जीत के लिए फेवरेट रहेंगे। हालांकि, ब्रॉन्सन रीड को अगर खुद को स्थापित करना है, तो उन्हें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हराना होगा। WWE उन्हें बड़ा पुश दे रहा है और यहां वो सैथ को हरा सकते हैं। इस हार से रॉलिंस के हील टर्न के एंगल की शुरुआत हो सकती है।संभावित नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हो सकती है- Crown Jewel 2024 में एलए नाइट vs एंड्राडे vs कार्मेलो हेज (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को एंड्राडे और कार्मेलो हेज के खिलाफ दांव पर लगाएंगे। तीनों जबरदस्त रेसलर्स हैं और ऐसे में उनका ट्रिपल थ्रेट मैच तगड़ा रह सकता है। एलए नाइट बतौर चैंपियन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी के चलते उनका अभी हारना मुश्किल लग रहा है। वो कार्मेलो हेज और एंड्राडे पर बड़ी जीत के साथ यूएस चैंपियन के तौर पर अपनी बादशाहत कायम रख सकते हैं।संभावित नतीजा: एलए नाइट टाइटल रिटेन रख सकते हैं- विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन vs WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स (विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप मैच)WWE Raw में लिव मॉर्गन ने बतौर चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। नाया जैक्स वहीं WWE विमेंस चैंपियन के तौर पर SmackDown में बवाल कर रही हैं। दोनों का लड़ने का तरीका अलग है और इसी कारण Crown Jewel टाइटल मैच में उन्हें आमने-सामने देखना खास होगा। इस मैच में रिया रिप्ली के दखल के चांस ज्यादा हैं। वो मॉर्गन की हार का कारण बन सकती हैं और नाया जैक्स ऐतिहासिक जीत प्राप्त कर सकती हैं।संभावित नतीजा: नाया जैक्स पहली विमेंस Crown Jewel चैंपियन बन सकती हैं- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर vs अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Crown Jewel चैंपियनशिप मैच)कोडी रोड्स और गुंथर दोनों ही अपने-अपने ब्रांड के वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्हें काफी ताकतवर दिखाया जाता है और अब वो आमने-सामने आने वाले हैं। यह मैच जबरदस्त रह सकता है और विजेता चुनना आसान नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार गोल्डबर्ग Crown Jewel का हिस्सा बन सकते हैं। वो आकर गुंथर की हार का कारण बन सकते हैं और दोनों की दुश्मनी शुरू हो सकती है। कोडी रोड्स यहां से जीत दर्ज करके पहले Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं।संभावित नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हो सकती है