WWE Extreme Rules पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब कंपनी का सारा ध्यान सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट पर है। इस इवेंट का आयोजन 21 अक्टूबर को होने जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में कुछ बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। बता दें, अभी तक Crown Jewel के लिए केवल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच की घोषणा की गई है।भले ही, अभी तक Crown Jewel के लिए केवल एक मैच ही घोषणा हुई है लेकिन WWE द्वारा किये जा रहे बिल्ड-अप के जरिए इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि इस पीपीवी में कौन-कौन से मैच देखने को मिलने वाले हैं। देखा जाए तो Crown Jewel के लिए केवल 3 हफ्ते रह गए हैं इसलिए इस इवेंट के लिए जल्द ही मैचों की घोषणा किया जाना शुरू हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके Crown Jewel में होने की संभावना काफी ज्यादा है।3- WWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE में एक बार फिर गोल्डबर्ग की वापसी हो चुकी है और बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान एक वीडियो पैकेज दिखाया गया था जिसमें गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को धमकी देते हुए कहा था कि वह जल्द ही उनका शिकार बनने वाले हैं। बता दें, SummerSlam में गोल्डबर्ग के खिलाफ हुए WWE चैंपियनशिप मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे गेज को हर्ट लॉक सबमिशन मूव में जकड़कर धराशाई कर दिया था।The Closed Fist@TheClosedFistThoughts on #Goldberg vs #BobbyLashley #WrestlingCommunity #WWERAW7:57 AM · Jul 20, 2021343Thoughts on #Goldberg vs #BobbyLashley #WrestlingCommunity #WWERAW https://t.co/ub8E5UD9hJगोल्डबर्ग, लैश्ले द्वारा उनके बेटे पर हमला किये जाने की वजह से गुस्सा दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE द्वारा गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच रीमैच की घोषणा की जा सकती है और यह मैच इस साल Crown Jewel इवेंट में देखने को मिल सकता है।