WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और इस पीपीवी के खत्म होने के बाद सउदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। बता दें, Crown Jewel 2021 इवेंट का आयोजन 21 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच की घोषणा हो चुकी है।
ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में गोल्डबर्ग (Goldberg) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का भी मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा की जा सकती है। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस पीपीवी के मैच कार्ड में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Crown Jewel 2021 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को Crown Jewel में मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए
WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए लंबा समय बीत चुका है और डेब्यू के बाद से ही वह अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, वह अभी तक किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और यही कारण है कि वह अगले पीपीवी Extreme Rules के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं हैं। Extreme Rules के बाद होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में क्रॉस को मैच लड़ने का जरूर मौका मिलना चाहिए।
अगर इस इवेंट में कैरियन क्रॉस को स्कवॉश मैच लड़ने का भी मौका मिलता है तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE ने कैरियन क्रॉस के भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रखा है और क्या उन्हें Crown Jewel इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल पाता है या नहीं।
3- WWE सुपरस्टार मंसूर
मंसूर वर्तमान समय में WWE Raw का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने अली के साथ टैग टीम बना ली है। चूंकि, मंसूर सउदी अरब के रहने वाले हैं इसलिए उन्हें इस देश में होने जा रहे Crown Jewel 2021 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
मंसूर पहले भी सउदी अरब में हुए WWE इवेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं और इन इवेंट्स में उनके द्वारा लड़े गए सभी मैचों में उन्हें जीत मिली थी। अगर मंसूर को Crown Jewel में मैच लड़ने का मौका मिलता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो इस बार भी मैच जीतने में कामयाब रहेंगे।
2- WWE सुपरस्टार ओमोस
ओमोस वर्तमान समय में WWE के सबसे लंबे सुपरस्टार हैं और मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उनपर दबदबा बना नहीं पाया है। ऐसा लग रहा है कि WWE ओमोस को कंपनी का अगला मॉन्स्टर बनाना चाहती है और यही वजह है कि उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है।
ओमोस जैसे भीमकाय सुपरस्टार को Crown Jewel 2021 में सिंगल्स मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए। बता दें, ओमोस अभी तक किसी भी पीपीवी में सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं और Crown Jewel के जरिए ओमोस के पीपीवी में सिंगल्स रन की शुरूआत करना सही रहेगा।
1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर SummerSlam में जिंदर महल को हराने के बाद से ही किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बने हैं। यही कारण है कि वह Extreme Rules के मैच कार्ड में जगह नहीं बना पाए। हालांकि, उन्हें Crown Jewel 2021 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
ऐसा इसलिए है क्योंकि मैकइंटायर वर्तमान समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए उन्हें लगातार दूसरे पीपीवी का हिस्सा नहीं बनाना सही नहीं रहेगा। खबर है कि मैकइंटायर Crown Jewel से पहले होने जा रहे ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं।