WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और इस पीपीवी के खत्म होने के बाद सउदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। बता दें, Crown Jewel 2021 इवेंट का आयोजन 21 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच की घोषणा हो चुकी है।ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में गोल्डबर्ग (Goldberg) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का भी मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा की जा सकती है। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस पीपीवी के मैच कार्ड में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Crown Jewel 2021 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को Crown Jewel में मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए लंबा समय बीत चुका है और डेब्यू के बाद से ही वह अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, वह अभी तक किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और यही कारण है कि वह अगले पीपीवी Extreme Rules के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं हैं। Extreme Rules के बाद होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में क्रॉस को मैच लड़ने का जरूर मौका मिलना चाहिए। View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)अगर इस इवेंट में कैरियन क्रॉस को स्कवॉश मैच लड़ने का भी मौका मिलता है तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE ने कैरियन क्रॉस के भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रखा है और क्या उन्हें Crown Jewel इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल पाता है या नहीं।