WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी काफी धमाकेदार रहा। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैचों का आयोजन किया गया। पीपीवी की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई। इसके अलावा मेन इवेंट ने भी प्रभावित किया। बीच में कई शानदार मैचों का आयोजन हुआ। Crown Jewel 2021 को सालों तक याद रखा जाएगा। इस इवेंट को सऊदी अरब में हुए सभी इवेंट्स में से सबसे अच्छा कहा जा सकता है।हर एक इवेंट और एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Crown Jewel 2021 में कुछ धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Crown Jewel पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE Crown Jewel की अच्छी बात: ऐज और सैथ रॉलिंस का धमाकेदार Hell in a Cell मैचWWE@WWE🔥 Instant classic 🔥@EdgeRatedR takes down @WWERollins at #WWECrownJewel! #HIAC10:14 AM · Oct 21, 2021110991603🔥 Instant classic 🔥@EdgeRatedR takes down @WWERollins at #WWECrownJewel! #HIAC https://t.co/3mk8vbv6w1ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने Hell in a Cell मैच द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसे WWE इतिहास के सबसे अच्छे Hell in a Cell मैचों में गिना जाएगा। WWE ने दोनों दिग्गजों के इस मुकाबले को शो की शुरुआत में बुक किया। उन्होंने मिलकर मैच की शुरुआत ही शानदार तरीके से की। दोनों ने कई सारे हथियारों का भी इस्तेमाल किया।कई बार लगा कि मुकाबले का अंत हो जाएगा। हालांकि, हर बार सुपरस्टार्स ने किकआउट किया। मैच का अंत काफी ज्यादा रोचक था। सैथ रॉलिंस ने अपने पैरों में स्टील चेन बांध ली और फिर ऐज पर सुपरकिक लगाई। उन्होंने स्टॉम्प लगाने का प्रयास किया। हालांकि, दिग्गज ने खुद का बचाव किया।Abdul Wahab Khan@wahabspeak#HellInACell MatchEdge defeated Seth Rollins.5:13 AM · Oct 22, 202121#HellInACell MatchEdge defeated Seth Rollins. https://t.co/i9v60CxiIMइसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस की बुरी हालत कर दी। उन्होंने स्टील चेयर पर सैथ रॉलिंस को उनका ही फिनिशर स्टॉम्प लगा दिया। साथ ही पिन करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की। हर कोई चाहता था कि दिग्गज जीत दर्ज करते हुए अपना बदला पूरा करने में सफल हो। WWE ने कुछ ऐसा ही किया और इस मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।