न्यू एज इंसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में क्राउन ज्वैल को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि क्राउन ज्वैल के लिए नए वेन्यू निर्धारिक कर लिया गया है। क्राउन ज्वैल को अब दस दिन से कम का समय रह गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये इवेंट 2 नवंबर को ही होगा। इसकी तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा। अगले हफ्ते ये इवेंट होना है और टिकट अभी भी नहीं बिके है। राजनीतिक कारणों की वजह से ये दिक्कत सामने आई है।WWE क्राउन ज्वैल की ऑरिजिनल तारीख 2 नवंबर की है। अप्रैल में यहां पर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन किया गया था। दरअसल अमेरिका के जाने-माने अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के सऊदी पत्रकार और लेखक जमाल खशोजी 2 अक्टूबर से लापता थे। सऊदी अरब के निवासी जमाल अमेरिका के अखबार में कॉलम लिखा करते थे। बाद में पता चला की उनका मर्डर हो गया है।जमाल खशोजी को टर्की की राजधानी इंस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में मार दिया गया था। जिसके बाद राजनीतिक संकट वहां पर आ गया है। वैसे डेनियल वुड की रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि 75% चांस है कि ये इवेंट रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि कैंसल की जानकारी अभी कहीं से कहीं तक नहीं आई है। WWE लगातार इसके ऊपर नजर बनाए हुए है। अगर ये कैंसल होता है तो बहुत ज्यादा नुकसान WWE को हो जाएगा। इसी वजह से WWE जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहता है।न्यू एज इंसाइडर ने पिछले हफ्ते इस खबर का खुलासा किया कि क्राउन ज्वैल उस जगह पर नहीं होगा, जहां पहले से डिसाइड किया था। 14 अक्टूबर को ये खबर सामने आई थी। इस खबर में ये कहा गया है कि ये इवेंट अब यूएस में हो सकता है।UPDATE: NAI has just been informed #WWE has chosen a Replacement Venue for #WWECrownJewel#RAW #SDLive #CrownJewel pic.twitter.com/stq2U47rfL— The New Age Insiders (@NewAgeInsiders) October 24, 2018अभी तक ऑफिशियल एलान इस बात का नहीं हुआ है। अभी रॉ और स्मैकडाउन में इस इवेंट के लिए बिल्डअप चल रहा है।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें