WWE Crown Jewel: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

Enter caption

WWE के क्राउन ज्वेल पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है। क्राउन ज्वेल इवेंट सऊदी अरब के रियाद शहर के किंग सऊदी स्टेडियम में 2 नवंबर को लाइव होगा। कंपनी ने इस शो के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. हालांकि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना और डेनियल ब्रायन क्राउन ज्वेल पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे।

Ad

क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए WWE ने कई बड़े मुकाबले बुक किए है जिसमें WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला शामिल है। यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मुकाबले में पहले रोमन रेंस भी शामिल थे लेकिन बीमारी के चलते वह कंपनी से बाहर हो गए हैं जिसके बाद क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला ट्रिपल थ्रेट मुकाबला अब सिंगल्स मुकाबला हो गया है।

क्राउन ज्वेल में होने वाले सभी मुकाबलों के नतीजे काफी दिलचस्प होने वाले हैं। ऐसे में हम आपको इस पीपीवी से ठीक पहले हर मैच के नतीजों की भविष्यवाणी बताने जा रहे हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने वाले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी पर।

#1 द बार बनाम द न्यू डे- स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप

Easy way out for the Bar

क्राउन ज्वेल पीपीवी में स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार बनाम द न्यू डे के बीच मुकाबला होगा। स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में जब बिग शो ने टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में दखल दिया था तब से द बार के चीजें काफी अच्छी हो रही है।

Ad

वहीं द न्यू डे जो कि WWE की सबसे अच्छी टैग टीम के रूप में जानी जाती है, ऐसे में क्राउन ज्वेल में होने वाला इनका मुकाबला फैंस का ध्यान जरूर खीचेंगा। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। हमारे ख्याल से द बार इस मुकाबले को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

अनुमान: द बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट

Who will become the Best in the World?

WWE ने क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की घोषणा की है जिसमें 8 सुपरस्टार्स मुकाबला करते नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट में पहले 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना भी शामिल थे लेकिन आखिरी समय में उनकी जगह बॉबी लैश्ले को शामिल किया गया।

Ad

इस टूर्नामेंट में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड से 4-4 सुपरस्टार्स शामिल हैं। जो भी सुपरस्टार इस मुकाबले को जीतेगा वह 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहलाया जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए पहले 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। इन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के विजेता सेमीफाइनल में मुकाबला करेंगे।

हमारे ख्याल से जो 2 सेमीफाइनल मुकाबले होंगे वह सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल (रॉ) और जैफ हार्डी बनाम रे मिस्टेरियो (स्मैकडाउन लाइव) के बीच होंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला सैथ रॉलिंस और जैफ हार्डी के बीच होने के उम्मीद है। वर्तमान स्थिति के हिसाब से सैथ रॉलिंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदार हैं।

अनुमान: सैथ रॉलिंस जीतेंगे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट

youtube-cover
Ad

ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन बनाम डीएक्स

Will HBK's return fare well for D-Generation X?

क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) बनाम डीएक्स (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स) के बीच मुकाबला बुक किया गया है। हालांकि इस मुकाबले के लिए WWE ने कोई टाइटल नहीं जोड़ा है लेकिन फिर भी फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Ad

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि जब रैसलिंग के 4 बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स अंडरटेकर, केन, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच एक मुकाबले में शामिल होंगे तो यह कितना शानदार मुकाबला होगा। क्राउन ज्वेल पीपीवी में हमें डीएक्स और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के बीच 30 से 35 मिनट लंबा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित विजेता कि तो हमारे ख्याल से शॉन माइकल्स, केन को पिन कर इस मुकाबले में जीत हासिल करेंगे यानि डीएक्स की यहां पर जीत होगी। शॉन माइकल्स की जीत का एक बड़ा कारण यह भी है कि उनकी वापसी से WWE को काफी फायदा होगा साथ ही ये जीत उन्हें आगे के मुकाबलों में शामिल होने का मौका देगी।

अनुमान: केन को पिन कर शॉन माइकल्स इस मुकाबले में जीत हासिल करेंगे।

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो (WWE चैंपियनशिप)

One more time for the Samoan

क्राउन ज्वेल पीपीवी में एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक किया गया है। जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के इस शो का हिस्सा ना होने से WWE को एक ऐसे ही बड़े मुकाबले को बुक करने की जरूरत थी।

Ad

ऐसे में कंपनी के पास एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो के मुकाबले को बुक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हमारे ख्याल से यह मुकाबला शो को हिट बनाने में काफी मदद करेगा। इस मुकाबले में जीत किसी भी सुपरस्टार की हो लेकिन इन सब के बीच फैंस को एक शानदार मुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।

एजे स्टाइल्स और समोआ जो ऐसे परफॉर्मर हैं जो एक 5 स्टार मैच देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यह मुकाबला पीपीवी को हिट बनाने में काफी मदद करेगा। इस मुकाबले के संभावित विजेता की बात करें तो यहां समोआ जो जीत हासिल कर WWE चैंपियन बनने की काफी उम्मीद है।

अनुमान: समोआ जो बनेंगे नए WWE चैंपियन

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन- यूनिवर्सल चैंपियनशिप

This could be good

क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होगा। हाल ही में रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने जब अपनी घातक बीमारी के बारे में बताया तो एरीना में बैठे सभी फैंस भावुक हो गए। रोमन रेंस ने अपनी बीमारी के चलते यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया। इससे पहले रोमन रेंस भी क्राउल ज्वेल इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मुकाबले में शामिल थे।

Ad

रोमन रेंस के जाने के बाद क्राउन ज्वेल पीपीवी में स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का सिंगल्स मुकाबला किया गया। बात करें इस मुकाबले के संभावित विजेता की तो हमारे ख्याल से ब्रॉक लैसनर को यहां पर जीत हासिल नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह एक पार्ट टाइमर के रूप में है जो रॉ के एपिसोड में लगातार नहीं आते हैं।

इसके अलावा रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी को फुट टाइमर चैंपियन की जरूरत है। ताकि टाइटल को रॉ के शो में डिफेंड किया जा सके। अफवाहों के मुताबकि इस मुकाबले में वायट फैमली के दखल की संभावना है जिससे हम भी इंकार नहीं कर रहे हैं। हमारे ख्याल से इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन, वायट फैमली के दखल नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।

अनुमान: वायट फैमली के दखल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन बनेंगे नए यूनिवर्सल चैंपियन

youtube-cover

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications