#जैफ हार्डी बनाम द मिज

WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में हुए एक और मुकाबले में स्मैकडाउन के दो सुपरस्टार्स द मिज और जैफ हार्डी आमने-सामने थे। इस मुकाबले की शुरूआत से ही दोनों सुपरस्टार्स बराबरी पर चल रहे थे। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल था की कौन सा सुपरस्टार्स इसमें जीत हासिल करेगा।
फैंस को जैसे मुकाबले की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही मुकाबला था। इस मुकाबले में फैंस को कई शानदार मूव्स देखने को मिले लेकिन कुछ ऐसे मूव्स ऐसे थे जिनका सही तरीके से यूज नहीं किया गया।
रेटिंग: B+
__________________________________________________________________________
#सैथ रॉलिंस बनाम बॉबी लैश्ले

WWE के सबसे शानदार परफॉर्मेर सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए।
हालांकि इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले की परफॉर्मेंस थोड़ी सी निराशजनक थी। हमारे ख्याल से यह मुकाबला और बेहतर हो सकता था।
रेटिंग: B-