#कर्ट एंगल बनाम डॉल्फ ज़िगलर

कर्ट एंगल और डॉल्फ ज़िगलर के बीच हुआ मुकाबला काफी शानदार रहा। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने रिंग का अनुभव का फायदा उठाया। मुकाबले के दौरान ज़िगलर ने कर्ट एंगल को एपरन से फेंक कर इस मैच को और दिलचस्प बनाने की कोशिश की।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मूव्स का बड़े ही शानदार तरीके से यूज किया। आखिर में डॉल्फ ज़िगलर ने ज़िगज़ैग की मदद से जीत हासिल की।
रेटिंग: B+
__________________________________________________________________________
#द न्यू डे बनाम द बार (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में द बार ने द न्यू डे को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस मैच का परिणाम तो शानदार रहा लेकिन यह मुकाबला उतना शानदार नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी जब द बार और द न्यू डे आमने-सामने हुए हैं तब हमें ज्यादा बेहतर मुकाबले देखने को मिले हैं।
रेटिंग: B-