#द मिज़ बनाम रे मिस्टीरियो

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में रे मिस्टीरियो और द मिज के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में फैंस को रे मिस्टीरियो का 619 मूव देखने को मिला हालांकि द मिज ने उनके इस मूव को फेल कर दिया।
फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच जैसे मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे यह वैसा ही मुकाबला था। द मिज और रे मिस्टीरियो की अपनी-अपनी रिंग स्किल से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक के रूप में जाना जाता है।
रेटिंग: B
__________________________________________________________________________
#सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर

WWE वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर आमने-आमने थे। इस मुकाबला इस शो के सबसे शानदार मुकाबले में एक था। इस मुकाबले में फैंस को हर वह चीज देखने को मिले जो एक मुकाबले को शानदार बनाती है।
सैथ रॉलिंस और ज़िगलर ने रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए ना केवल इस मुकाबले को शानदार बनाया बल्कि शो को हिट कराने में भी इस मुकाबले का काफी योगदान रहा है।
रेटिंग: A