#WWE वर्ल्ड कप फाइनल

WWE वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए द मिज बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच मुकाबला होना था लेकिन चोट के कारण द मिज की जगह शेन मैकमैहन ने रिंग में एंट्री की।
शेन मैकमैहन ने ना केवल में रिंग में एंट्री की बल्कि इस मुकाबले को जीतकर WWE वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी अपने नाम की। यह वाकई WWE की सबसे खराब बुकिंग में से एक थी। शेन मैकमैहन का इस मुकाबले में शामिल होने का कोई भी तुक नहीं बनता था।
रेटिंग: C
__________________________________________________________________________
#अंडरटेकर और केन बनाम ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

सुपर शो डाउन में फैंस डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के मुकाबले से काफी निराश हुए थे लेकिन क्राउन ज्वेल में इनके मुकाबले ने फैंस को निराश नहीं होने दिया।
यह मुकाबला उतना शानदार था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। इस मुकाबले में शॉन माइकल्स ने रिंग में जैसी परफॉर्मेंस दी है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कुल मिलाकर यह मुकाबला पीपीवी के सबसे अच्छे मुकाबले में से एक रहा।
रेटिंग: A
लेखक: गैरी कैसिडी, अनुवादक: अंकित कुमार