WWE ड्राफ्ट 2020 का पहला चरण स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिलेगा। पहले चरण में कई WWE के कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले गए तो कई सुपरस्टार्स अपने पुराने ब्रांड में ही बने रहे। पहले चरण के बाद अब आने वाले रॉ के एपिसोड में ड्राफ्ट का दूसरा चरण देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है
स्मैकडाउन में हुए इस ड्राफ्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात सैथ रॉलिंस का रॉ से स्मैकडाउन में जाना रहा। इसके अलावा रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर भी इस ड्राफ्ट का हिस्सा थे लेकिन उनका ब्रांड नहीं बदला नहीं गया। रॉ में होने वाले ड्राफ्ट में उम्मीद है कि कई बड़े सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला जाएगा।
हालांकि कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें ब्रांड बदलने की सख्त जरूरत है। अक्सर देखा गया है कि ब्रांड बदलने के बाद सुपरस्टार्स को काफी फायदा हुआ है। एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाने से सुपरस्टार के पास नई स्टोरीलाइन और नए प्रतिद्वंदी का रास्ता खुल जाता है। इस बार ही कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें ड्राफ्ट में स्मैकडाउन से रॉ में भेजने की जरूरत है।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें ड्राफ्ट के दूसरे दिन रॉ में भेजे जाने की जरूरत है।
4. WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन स्मैकडाउन में काफी समय बिता चुके हैं। उनकी गीमिक भी काफी पुरानी हो चुका है और वह जिस भी मुकाबले में शामिल होते हैं वह मुकाबला ऐसा लगता है जैसे फैंस पहले ही इस मैच को देख चुके हैं।
किंग कॉर्बिन WWE का खराब बुकिंग का शिकार रहे हैं। अगर कंपनी उनकी सही तरीके से बुकिंग करती तो आज उनकी गिनती बड़े सुपरस्टार्स के रूप में होती है। रॉ में होने वाले ड्राफ्ट में कंपनी को चाहिए की वह कॉर्बिन को स्मैकडाउन से रॉ में शामिल करे जिससे उनकी नई स्टोरीलाइन और नए प्रतिद्वंदी देखने को मिले। स्मैकडाउन में वह रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ पहले ही काफी समय तक स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं।
ऐसे में उनका स्मैकडाउन में अब रहना सही नहीं है। अगर कंपनी अब भी उन्हें स्मैकडाउन में रखती है तो यह उनका अब तक सबसे खराब फैसला होगा।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं