WWE के बड़े चैंपियन का ड्राफ्ट के बाद फूटा गुस्सा, आरोप लगाते हुए जताई अपनी नाराजगी

WWE ड्राफ्ट 2020
WWE ड्राफ्ट 2020

WWE में इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ड्राफ्ट 2020 का दूसरा चरण हुआ, जिसमें कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेज दिया गया है। इस बीच एक मौजूदा चैंपियन ड्राफ्ट 2020 में खुद के संबंध में लिए गए फैसले से खुश नहीं है।

ड्राफ्ट 2020 के रॉ के एपिसोड में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन को चौथे राउंड में ड्राफ्ट किया गया था। सैमी जेन ने अपने नाम को ड्राफ्ट में चौथे राउंड में शामिल करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि WWE को उन्हें ड्राफ्ट में शुरुआती राउंड्स में शामिल करना चाहिए था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "सोचिए एक मौजूदा चैंपियन और इस दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रो रेसलर्स में से एक जो फिलहाल अपने करियर के चरम पर है, उसे चौथे राउंड में ड्राफ्ट करने का भला क्या अर्थ है। सबसे खराब बात तो ये है कि ये मेरे लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि यहां सच्चे और निष्ठावान लोगों का कोई आदर नहीं किया जाता।"

ये भी पढ़ें: 5 गलत फैसले जो WWE ने ड्राफ्ट 2020 में लिए हैं

सैमी जेन का WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का सफर

COVID-19 महामारी के कारण सैमी जेन ने मई के महीने में ब्रेक लेने का फैसला लिया था और इसी कारण 12 मई को WWE ने उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को वापस लेने का बड़ा फैसला लिया।

लेकिन जेन ने अगस्त के एक स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी की और खुद को असली इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बताया, जबकि उस समय तक जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बन चुके थे।

तीनों सुपरस्टार्स खुद को रियल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बता रहे थे। इसी वजह से इनके बीच WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के लिए स्टाइल्स vs हार्डी vs जेन लैडर मैच बुक किया गया।

ये भी पढ़ें: WWE ड्राफ्ट पार्ट 2: रॉ और स्मैकडाउन में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

आखिरकार मैच के अंतिम क्षणों में जेन ने लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम करने में सफलता पाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि जेन अब किस सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल होते हैं क्योंकि जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स, दोनों ही अब रॉ रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों लाना को असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच मिला है

Quick Links