WWE Raw Draft List: पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में 2024 ड्राफ्ट की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली और अब रॉ (Raw) में इसका दूसरा पार्ट देखने को मिलने वाला है। ड्राफ्ट की पहली नाईट में बियांंका ब्लेयर, जे उसो जैसे सुपरस्टार्स को ब्लू और रेड ब्रांड द्वारा सबसे पहले चुना गया था।
इसके अलावा भी कई सुपरस्टार्स को अपने-अपने ब्रांड मिले। WWE NXT के कई स्टार्स का मेन रोस्टर कॉल-अप देखने को मिला और कुछ रेसलर्स के ब्रांड में बदलाव भी हुए। अब सभी की नज़र Raw के अगले एपिसोड पर है, जिसका हिस्सा 40 से ज्यादा सुपरस्टार्स बनने वाले हैं।
आपको बता दें कि रेड ब्रांड में कुल मिलाकर ड्राफ्ट के 6 राउंड होने वाले हैं और दोनों ब्रांड के पास हर राउंड में दो-दो पिक्स करने का मौका मिलेगा। Raw के पास सबसे पहला पिक करने का मौका होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको WWE Raw में होने वाले ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Raw में 2024 ड्राफ्ट का हिस्सा कौन-कौन से सुपरस्टार्स होंगे?
ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इम्पीरियम (गुंथर और लुडविग काइजर), जियोवानी विंची, अपोलो क्रूज़, जेड कार्गिल, नेओमी, टिफनी स्टैटन, ब्रॉन्सन रीड, द जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना), केविन ओवेंस, कार्लिटो, नटालिया, शिंस्के नाकामुरा, टीगन नॉक्स, ओडिसे जॉन्स, डैमेज कंट्रोल (डकोटा काई, इयो स्काई, कायरी सेन और ओस्का), द क्रीड ब्रदर्स (जूलियस क्रीड और ब्रूटस क्रीड), प्राइड (बॉबी लैश्ले, बी-फैब, एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड), फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, पॉल एलरिंग, एकम, रेज़ार), लिगाडो डेल फेंटासमा (इलेक्ट्रा लोपेज़, सैंटोस इस्कोबार, एंजल और बेर्टो), LWO (रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली, ज़ेलिना वेगा, क्रूज़ डेल टोरो और जे वाइल्डे), न्यू कैच रिपब्लिक (टायलर बेट और पीट डन), न्यूू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स), प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन), चेल्सी ग्रीन, पाइपर निवेन, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल।
इन सभी सुपरस्टार्स के अलावा NXT के भी कई सुपरस्टार्स हैं जिनके नामों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उनका मेन रोस्टर में कॉल-अप देखने को मिल सकता है। अभी तक ड्राफ्ट में कार्मेलो हेज और कियाना जेम्स को मेन रोस्टर में शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा देखना होगा कि Raw सबसे पहले किस सुपरस्टार को अपने ब्रांड का हिस्सा बनाती है। सीएम पंक, गुंथर, जेड कार्गिल और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स फर्स्ट पिक के प्रबल दावेदार होने वाले हैं।