WWE Draft Part-2: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

Ankit
WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट रॉ के दौरान हुआ , जिसमें सुपरस्टार्स के ब्रांड की अदला-बदली हुई। ड्राफ्ट की शुरुआत फिर से चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने की। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के चार राउंड हुए थे जबकि इस बार 6 राउंड हुए।

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 14 अक्टूबर, 2019

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राफ्ट में लगभग 70 सुपरस्टार्स के ब्रांड बदला गया है। स्मैकडाउन 2 घंटे का शो है इसलिए उसे ड्राफ्ट राउंड के दौरान 2 सुपरस्टार्स मिले जबकि रॉ का शो तीन घंटे का होता है इसलिए उसे हर राउंड में 3 सुपरस्टार्स पिक करने को मिले।

चलिए नजर डालते हैं कि ड्राफ्ट के दूसरे पार्ट में किन सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला-

ड्राफ्ट का पहला राउंड

सैथ रॉलिंस (रॉ)

ब्रॉक लैसनर (स्मैकडाउन)

शार्लेट फ्लेयर (रॉ)

द न्यू डे (स्मैकडाउन)

एंड्राडे और जैलिना वेगा (रॉ)

ड्राफ्ट का दूसरा राउंड

कबुकी वॉरियर्स (रॉ)

डेनियल ब्रायन (स्मैकडाउन)

रुसेव (रॉ)

बेली (स्मैकडाउन)

एलिस्टर ब्लैक (रॉ)

ड्राफ्ट का तीसरा राउंड

सेड्रिक एलेक्जेंडर (रॉ)

शिंस्के नाकामुरा (स्मैकडाउन)

हम्बर्टो कारिलो (रॉ)

अली (स्मैकडाउन)

एरिक रोवन (रॉ)

ड्राफ्ट का चौथा राउंड

बडी मर्फी (रॉ)

डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड (स्मैकडाउन)

जिंदर महल (रॉ)

कार्मेला (स्मैकडाउन)

आर ट्रुथ (रॉ)

ड्राफ्ट का पांचवां राउंड

समोआ जो (रॉ)

द मिज (स्मैकडाउन)

अकीरा टोजावा (रॉ)

किंग कॉर्बिन (स्मैकडाउन)

शैल्टन बैंजामिन (रॉ)

ड्राफ्ट का छठा राउंड

रे मिस्टीरियो (रॉ)

शॉर्टी गेबल (स्मैकडाउन)

टाइटस ओ नील (रॉ)

इलायस (स्मैकडाउन)

लिव मॉर्गन (रॉ)

खैर, WWE के ड्राफ्ट के बाद पूरा रोस्टर बदल गया है कुछ फ्री एंजेट भी इसमें शामिल है। अब देखना होगा कि किस तरह से स्टोरीलाइंस आगे बढ़ती है। ड्राफ्ट के साथ साथ WWE की निगाहें सऊदी अरब में होने वाले इवेंट क्राउन ज्वेल पर है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं